शहडोल। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की बारी है. सभी पार्टियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. बीजेपी ने तो काफी पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत अब बीजेपी अपने बड़े-बड़े नेताओं को भी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में भेजना शुरू कर चुकी है. छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को एमपी के विंध्य दौरे पर रहे. जहां उन्होंने विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली, सीधी और शहडोल का दौरा किया. इस दौरान कई अहम बैठक भी किये.
विंध्य दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
विंध्य में कई लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं. ऐसे में यहां लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने और गति देने के लिए अपने आदिवासी मुख्यमंत्री को ही बीजेपी ने भेजा है. सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली में पहुंचे. उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन किया और प्रबुद्ध जनों के साथ सम्मेलन भी किया. वहीं इसके बाद सीधी जिले में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरा और फिर इसके बाद विंध्य क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाका शहडोल जिला पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा प्रबंधन समितियों की बैठक ली.
दो लोकसभा सीटों में पहुंचे
विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी सीएम हैं. बीजेपी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अपने इस नेता का दौरा करा कर दो लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी के तहत उनके कई कार्यक्रम भी रखे गए थे. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अलग-अलग जगह पर जाकर प्रबुद्ध जनों से कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ के सीएम ने शहडोल में अपने इस विंध्य दौरे को लेकर बड़ी बात कही है. सीएम ने अपने इस दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में रहती है. आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट पार करना है और 370 से ज्यादा सीट अकेले भारतीय जनता पार्टी को जिताना है. एमपी में भी 29 की 29 सीट बीजेपी को जिताना है. इस निमित्त हम लोग तैयारी में जुट चुके हैं.
यहां पढ़ें... Exclusive: दिग्विजय सिंह से जानें BJP-चुनाव आयोग को किससे है प्यार, दावा- मोदी नहीं होंगे 400 पार |
विधानसभा चुनाव में बज चुका है डंका
बता दें कि अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए जहां शहडोल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां जितने भी विधानसभा सीट आते हैं, उनमें एक सीट पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट को छोड़ दें, तो शहडोल लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब लोकसभा चुनाव में तो इस आदिवासी क्षेत्र में बीजेपी को काफी मजबूत माना जा रहा है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रदर्शन किया. उसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पहले से ही यहां मजबूत माना जा रहा है. फिर भी भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इस आदिवासी बाहुल्य इलाके में अपने बड़े नेताओं को सक्रिय कर चुकी है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को भी गति देना शुरू कर दिया है.