पटना: छठ पूजा को लेकर राजधानी पटना के फलों के बाजार में हरियाली लौट आई है. छठ महापर्व की तैयारी सोमवार से ही शुरू हो चुकी है. नहाए खाए के बाद से छठ पूजा के लिए फल और अन्य सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गई है. फल के बाजार में अनानास और गन्ना में काफी चढ़ा हुआ भाव देखने को मिल रहा है.
अरता का पात का विशेष महत्व: पटना के जीपीओ गोलंबर पर अरता का पात, डारा, बधी, इत्यादि सामान बेच रहे शत्रुघ्न ने बताया कि यह सभी सामान बेहद महत्व के होते हैं. छठ पूजा के सूप में इन सब का होना अनिवार्य है. अरता का पात बेहद शुभ माना जाता है और इसे घर के दरवाजे पर चिपकाया जाता है. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीदते हैं.
अनानास है महंगा: फल बेच रहे दुकानदार मोनू ने बताया कि पिछले बार की तुलना में इस बार फल का भाव सस्ता है. सेव 120 रुपए, नारंगी ₹60, अनार सौ रुपए और इसी भाव में लगभग सभी फल हैं. गागल ₹35 पीस बिक रहा है, हालांकि अनानास इस बार महंगा है और यह ₹80 पीस बिक रहा है. लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं और खरीदारी भी कर रहे हैं क्योंकि इस बार पहले जैसी महंगाई नहीं है.
"वह वर्षों से छठ करते आ रही है. छठ के लिए खुद ही फल सामग्री खरीदने निकलती हैं. भाव हर बार किसी एक फल का चढ़ा हुआ रहता है और इस बार गन्ना और केला काफी महंगा बिक रहा है. केला का घवद खरीदना है तो दुकानदार उन्हें हजार रुपए से लेकर ₹1200 की डिमांड कर रहे हैं." -वीणा सिंह, पटना
केला और गन्ना भी है महंगा: दुकानदार कलाम ने बताया कि बाजार में केला ₹65 दर्जन के भाव से बिक रहा है और यदि कोई घवद ले रहा है तो घवद का भाव 400 से 800 रुपए तक है. जो छोटा घवद है उसका दाम कम है और जो बड़ा है उसका अधिक है. केला पिछले बार की तुलना में बहुत अधिक महंगा नहीं है. गन्ना बेच रहे दुकानदार सोनू ने बताया कि गन्ना इस बार बाजार में कम आया है, इस कारण इसका भाव इस बार बढ़ा हुआ है. प्रति पीस ₹50 के भाव से गन्ना बिक रहा है.
ये भी पढ़ें
छठ पूजा लोकल से हुआ ग्लोबल, मॉल में आइये और एक जगह से पूरा सामान ले जाइये
बक्सर में उत्तरायणी गंगा के तट पर बना छठ घाट बना आकर्षण का केंद्र, विदेशों से आएंगे श्रद्धालु
छठ को लेकर तैयार है रोहतास प्रशासन, घाटों पर रहेंगे गोताखोर, महिलाओं के लिए भी खास इंतजाम