छतरपुर। कांग्रेस नेता एवं राजनगर रियासत की महारानी कविता सिंह ने बीजेपी के खजुराहो लोकसभा सीट से उम्मीदवार वीडी शर्मा पर जमकर जुबानी हमला बोला. कविता सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ''वीडी शर्मा जब से क्षेत्र में आए हैं उन्होंने सिर्फ जातिवाद ही फैलाया है. विकास से ज्यादा उनकी नजर यहां की खनिज संपदा पर है. वीडी शर्मा ने लोक सभा क्षेत्र में जातिवाद का जहर, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था का उलंघन कैसे हो यही बोया है. उनके सरंक्षण में पुलिस विभाग के लोग खुले आम जनता से वसूली कर रहे हैं.''
वीडी शर्मा ने सिर्फ जनता से वादे किये
बता दें कि, खजुराहो लोक सभा में बीजेपी की तरफ से एक बार फिर से वीडी शर्मा पर दांव खेला गया है, तो वहीं विपक्ष में पहली बार ऐसा हुआ है कि यह सीट इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मिली है. लिहाजा यहां से समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार तय करेगी. सपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. सोशल मीडिया पर कई बड़े नाम सामने जरूर आए हैं पर फिलहाल कुछ भी पुख्ता नहीं है. खजुराहो से कांग्रेस की पूर्व लोक सभा उम्मीदवार और राजघराने की महारानी कविता सिंह ने वीडी शर्मा पर निशाना साधते हुए जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ''वीडी शर्मा ने यहां पर सिर्फ वादे ही किए हैं, एयर कनेक्टिविटी के नाम पर कुछ भी नहीं है. लगातार विदेशी पर्यटकों की संख्या घट रही है लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं है.''
खजुराहो में कानून व्यवस्था ध्वस्त पुलिस कर रही वसूली
महारानी कविता सिंह ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ''खजुराहो पुलिस विधान चुनाव के दौरान हुए एक मामले में धारा 160 के तहत बयान के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है. आम जनता को जिस तरह परेशान किया जा रहा है आने वाले लोक सभा चुनाव में जनता उनको इस बात का जवाब जरूर देगी.'' कविता सिंह ने कहा कि फिलहाल उम्मीदवार तय नहीं हुआ है जैसे ही नाम की घोषणा होगी हम सभी लोग चुनाव जीतने में लग जाएंगे.