छतरपुर: खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो पहुंचे. खजुराहो में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 से 4 स्थानों का नाम चल रहा है, उसमें खजुराहो का नाम सबसे आगे है. पर्यटन की दृष्टिकोण से भी यह बहुत महत्वपूर्ण जगह है. खजुराहो को अगर फिल्म सिटी बनाया जाता है तो निश्चित रूप से यहां की मूर्ति कला के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों और प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा.
शिल्पग्राम में लगी फिल्म प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम स्थल शिल्पग्राम में लगी हुई फिल्म प्रदर्शनी का अवलोकन किया. खजुराहो में आयोजित फिल्म समारोह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि "यह पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छा कार्यक्रम है. खजुराहो के विकास के साथ पर्यटन में भी वृद्धि हो रही है. प्रदेश में फिल्म सिटी बनना प्रस्तावित है पर किस जगह बनेगी, इसका एक समिति मूल्यांकन करेगी. उसके कुछ मापदंड होते हैं पर इसमें खजुराहो का नाम भी शामिल है. खजुराहो को नगर परिषद की जगह नगर पालिका बनाने की जो घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी उस पर भी काम चल रहा है."
राजा बुंदेला पर 32 लाख रुपये हड़पने का लगाया आरोप
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला पर खजुराहो निवासी एक ट्रैवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने लगभग 32 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि "2018 से राजा बुंदेला परेशान कर रहे हैं. टूर एंड ट्रांसपोर्टेशन का उन पर 32 लाख रूपये बकाया है लेकिन पर उन्हें हर साल पेमेंट का कुछ ही भाग देकर बाकी पैसा पेंडिंग कर दिया जाता है. मुझे बहुत लोगों का पैसा देना है.मेरा ऑफिस भी बंद हो गया."
- खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, बुंदलेखंड के कलाकारों ने बधाई पर दी प्रस्तुति
- गोरी मैम के डायलॉगों से तिवारी जी ने बांधा समा, लोगों के ठहाकों से गूंजा खजुराहो
पीड़ित ने खजुराहो थाने में की शिकायत
पीड़ित साकेत गुप्ता ने इस मामले को लेकर रविवार को खजुराहो पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय से भी शिकायत की. वहीं उन्होंने कहा कि "अगर पैसे नहीं मिले तो 11 तारीख को सीएम के सामने आत्महत्या कर लूंगा. इस मामले की शिकायत खजुराहो थाने में भी की है." छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा कि "राजा बुंदेला की शिकायत को लेकर आवेदन मिला है. इसमें 32 लाख रुपये की राशि नहीं देने की बात है. खजुराहो थानेदार को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं." इधर इस मामले में राजा बुंदेला का कहना है कि "पैसा बकाया है लेकिन कितना इसकी जानकारी नहीं है. अकाउंट का काम देखने वाली टीम उनसे बात करेगी."