ETV Bharat / state

चंबल वॉटर प्रोजेक्ट हादसा: 3 मीटर गहरे गड्ढे में पाइप की वेल्डिंग के दौरान धसी मिट्टी, 1 मजदूरों की मौत - Chambal Water Project Accident - CHAMBAL WATER PROJECT ACCIDENT

मुरैना शहर में बिछाई जा रही पानी की पाइपों की वेल्डिंग के दौरान बड़ा हदसा हो गया. चंबल वाटर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे इस काम के दौरान गड्ढे में उतर कर वेल्डिंग करते समय अचानक मिट्टी धसक गई, जिसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई.

MORENA CHAMBAL WATER PROJECT HADSA
चंबल वाटर प्रोजेक्ट: तीन मीटर गहरे गड्ढे में पाइप की वेल्डिंग के दौरान मिट्टी धसकने से दो मजदूर दबे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:41 PM IST

मुरैना। शहर में चंबल वाटर प्रोजेक्ट के तहत बड़ी पाइप लाइन बिछाने के बाद शुक्रवार को वेल्डिंग करने के दौरान हादसा हो गया. तीन मीटर गहरे गड्ढे में वेल्डिंग करने उतरे मजदूरों के ऊपर मिट्टी धसक गई. जिसमें वेल्डर मनोज की मिट्टी में दबने से मौत हो गई, जबकि उसका साला धीरज बेहोश हो गया. हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लालौर रेलवे फाटक के पास हुआ है. मृतक वेल्डर का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उत्तर प्रदेश में उसके घर भिजवा दिया है.

वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा

कोतवाली थाना क्षेत्र के लालौर रेलवे फाटक के पास सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पाइप बिछाने और उनको ज्वाइंट करने का काम किया जा रहा है. चंबल वाटर प्रोजेक्ट की बड़ी पाइप लाइन को जमीन के नीचे गड्ढे में डालकर उस पर वेल्डिंग के लिए वेल्डर मनोज (40) उतरा था. उसके साथ उसका साला धीरज (21) भी था, तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद वहां मौजूद मजदूरों की मदद से मिट्टी हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मनोज भारती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, धीरज की हालत ठीक बताई गई है.

यहां पढ़ें...

सिंगरौली में बड़ा हादसा, ड्राइवर को लगी झपकी, दो बोलेरे की सीधी भिड़ंत में 12 लोग गंभीर घायल

बैतूल में भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत, बचाव कार्य में जुटे 9 लोगों को टवेरा ने कुचला

पुलिस ने शव को भिजवाया गांव

सूचना पाकर कोतवाली थाना प्रभारी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेजा. जहां पोस्टमार्टम कराकर सारथी कंपनी द्वारा मृतक के शव को उसके गृह गांव भिजवा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि "लालौर फाटक के पास वाटर प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. पाइप की वेल्डिंग करने के दौरान मिट्टी धसकने से दो मजदूर दब गए थे. जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा ठीक है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.