ETV Bharat / state

चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, लोगों ने बहुत की बचाने की कोशिश, सामने आया ये वीडियो - Crocodile eats dog - CROCODILE EATS DOG

दिमनी विधानसभा क्षेत्र में चंबल नदी के कुथियाना घाट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मगरमच्छ ने पानी में तैरकर जा रहे कुत्ते को अपना निवाला बना लिया. बताया जा रहा है कि कुत्ता या तो पानी में गिरा था या भोजन की तलाश में तैरकर दूसरे छोर जा रहा था. तभी मगरमच्छ उसे जिंदा निगल गया.

Crocodile eats dog
चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:07 AM IST

मुरैना. वायरल वीडियो में मगरमच्छ की स्पीड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चंबल नदी में तैराना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. वीडियो में चंबल नदी के कुथियाना घाट पर भोजन की तलाश में एक कुत्ता बीच पानी में तैरता हुआ दिखता है, वहीं उसके पीछे कुछ ही सेकंड में एक खूंखार मगरमच्छ लग जाता है. ये मंजर देख नाव से चंबल नदी पार करने वाल ग्रामीण पत्थर फेंककर मगरमच्छ को दूर भगाकर कुत्ते की जान बचाने की कोशिश करने लगे, पर मगरमच्छ बिना रुके डॉग को शिकार बनाने आगे बढ़ता रहा.

चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, (Etv Bharat)

Read more -

नाले में मगरमच्छों का झुंड देखकर उड़ जायेंगे आपके होश, 100 से ज्यादा मगरमच्छों ने डाला डेरा

शिवपुरी के गांव में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

चंद सेकंड में गई डॉग की जान
Crocodile eats dog
चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ (ETV BHARAT)

मगरमच्छ इतनी तेज रफ्तार से डॉग का पीछा करता है कि उसे संभलने का मौका नहीं मिलता. वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है इस मगर की लंबाई तकरीबन 11-12 फीट रही होगी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने कुत्ते के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं, कुत्‍ता इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका. पलभर में मगरमच्छ उसके बेहद करीब आ गया और झपट्टा मारकर उसे जिंदा निगल गया. पकड़ में आते ही मगरमच्छ कुत्ते को पानी की गहराई में ले गया और घाट किनारे खड़े लोग निराशा के साथ खड़े रह गए.

मुरैना. वायरल वीडियो में मगरमच्छ की स्पीड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चंबल नदी में तैराना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. वीडियो में चंबल नदी के कुथियाना घाट पर भोजन की तलाश में एक कुत्ता बीच पानी में तैरता हुआ दिखता है, वहीं उसके पीछे कुछ ही सेकंड में एक खूंखार मगरमच्छ लग जाता है. ये मंजर देख नाव से चंबल नदी पार करने वाल ग्रामीण पत्थर फेंककर मगरमच्छ को दूर भगाकर कुत्ते की जान बचाने की कोशिश करने लगे, पर मगरमच्छ बिना रुके डॉग को शिकार बनाने आगे बढ़ता रहा.

चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, (Etv Bharat)

Read more -

नाले में मगरमच्छों का झुंड देखकर उड़ जायेंगे आपके होश, 100 से ज्यादा मगरमच्छों ने डाला डेरा

शिवपुरी के गांव में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

चंद सेकंड में गई डॉग की जान
Crocodile eats dog
चंबल नदी में डॉग को जिंदा निगल गया मगरमच्छ (ETV BHARAT)

मगरमच्छ इतनी तेज रफ्तार से डॉग का पीछा करता है कि उसे संभलने का मौका नहीं मिलता. वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है इस मगर की लंबाई तकरीबन 11-12 फीट रही होगी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने कुत्ते के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं, कुत्‍ता इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका. पलभर में मगरमच्छ उसके बेहद करीब आ गया और झपट्टा मारकर उसे जिंदा निगल गया. पकड़ में आते ही मगरमच्छ कुत्ते को पानी की गहराई में ले गया और घाट किनारे खड़े लोग निराशा के साथ खड़े रह गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.