पटना: चैत्र महीने में होने वाले मां शक्ति की आराधना की शुरुआत हो चुकी है. मसौढी के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां शक्ति के 9 रूपों की पूजा हो रही है. नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में कलश स्थापना की गई, जहां पर पूरे विधि-विधान के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की गई. इस दौरान मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा.
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा: श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर समेत विभिन्न शक्ति मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य गोपाल पांडे ने बताया कि इस बार मां का आगमन घोड़ा और प्रस्थान हाथी से हो रहा है, जो कई मायनो में शुभ संकेत है.
इन राशियों के लिए शुभ संजोग: पुजारी ने बताया कि आज हिंदी कैलेंडर के अनुसार यह पहला नया वर्ष है. इस बार अमृत योग का महासंजोग बन रहा है. कुंभ, मीन, शुक्र राशियों के लिए यह संजोग बहुत ही फलदायक और शुभ माना जा रहा है. जिस तरह से कार्तिक महीने में मां दुर्गा की पूजा होती है, उसी तरह से चैत्र महीने में नवरात्रि में मां शक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा होगी.
"पहले दिन शैलपुत्री की पूजा हो रही है. कई मायनों में अमृत योग का महासंयोग बन रहा है, खेतों में नई-नई फसलें भी कट चुकी हैं. किसान अपने पहले अनाज की पूजा मां भगवती को भेंटकर करते हैं."- गोपाल पांडे, पुजारी
कई जगहों पर कार्यक्रम: बहरहाल चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी आज से हिंदी महीने की शुरुआत हो रही है, ऐसे में आज से हिंदी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष भी है. जिसको लेकर कई जगहों पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मंदिरों में भी भक्त पहुंच कर मां की आराधना में जुट गए है. घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूरा माहौल भक्तीमय हो गया है.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से, इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा - Chaitra Navratri 2024