पटना: केंद्र सरकार ने पटना आरा सासाराम चार लेन सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना पर 3900 करोड़ रुपये खर्च होगा. इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण दो पैकेज में होगा. पटना से आरा 40 किलोमीटर और आरा से सासाराम 74 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. बुधवार को दिल्ली में हुई आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की बैठक में सहमति दे दी गई है. सोन नद पर बिंदौल कोशी हान के बीच एक पुल का भी निर्माण होगा.
पटना आरा सासाराम फोर लेन को मंजूरी: पटना-आरा-सासाराम परियोजना का टेंडर पिछले दिनों ही जारी हुआ था लेकिन डीईए से इसकी मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसका टेंडर फाइनल नहीं हो पा रहा था. अब डीईए ने मंजूरी दे दी है. अब इस सड़क का टेंडर इसी वित्तीय वर्ष में फाइनल हो जाएगा और मार्च से इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा. स्वर्णिम चतुर्भुज को पटना से जोड़ने के लिए आरा शहर के लिए प्रस्तावित रिंग रोड के एक भाग का भी निर्माण होगा.
यूपी और दिल्ली जाना होगा आसान: इस सड़क के बन जाने से पटना से सासाराम सहित शाहाबाद के इलाकों में आना-जाना आसान होगा. जीटी रोड से इसकी संपर्कता के कारण पटना से बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से यूपी और दिल्ली का जाना भी आसान से हो जाएगा.
एनएचएआई ने 3900 करोड़ का किया है प्रावधान: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पहले ही 3900 करोड़ रुपये इस परियोजना के लिए प्रावधान किया गया है. इस परियोजना के पूरे होने से बिहार के बड़े हिस्से में जाम से भी मुक्ति मिलेगी और व्यवसायिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ेगी.
ये भी पढे़ं:
5013 करोड़ की लागत से बनेगी मोकामा-मुंगेर फोर लेन सड़क, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
मात्र 2 घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे, जानिए सरकार का फोर लेन का पूरा प्लान
खुशखबरी ! बिहार में बनेंगे ये 4 स्टेट हाइवे, कवर करेंगे 204 KM, खर्च होंगे 2000 करोड़