पटनाः पूरे 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत हुई. इस जीत के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. बिहार में देर रात तक जश्न मनाने का दौर जारी रहा. लोगों ने सड़कों पर उतर कर जमकर आतिशबाजी की. पटना, मुजफ्फपुर सहित कई जिलों में युवाओं ने जश्न मनाया.
पूरे बिहार में जश्न का माहौलः पटना में बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू की ओर से डाक बंगला चौराहे पर आतिशबाजी की गई. इस दौरान भारत माता की जय और टीम इंडिया, चक दे इंडिया का नारा लगाया. पटना के अलावे मुजफ्फरपुर में देर रात युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की. मुजफ्फरपुर शहर के टावर चौक पर लोगों ने जश्न मनाया. बारिश होने के बावजूद जश्न का माहौल बना रहा.
बीच सड़क पर जमकर नाचे क्रिकेट प्रेमीः इस दौरान युवाओं ने डीजे पर गाना बजाते हुए जमकर डांस पर किया. युवाओं की भीड़ से एक ही आवाज आ रही थी..इंडिया, इंडिया, इंडिया.. टीम इंडिया की जीत के बाद से क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं. जीत का जश्न मना रहे पटना के रहने वाले विशाल कुमार ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा से ही उम्मीद थी कि टीम इंडिया मैच जीत जाएगी. आज बहुत खुशी हो रही है.
"महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा ने भी कर दिखाया है. वी प्राउड इंडिया, रोहित शर्मा और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया. मैच हाथ से बाहर निकल गया था लेकिन हार्दिक पांडया ने मैच वापस दिलायी. हमें लगा था कि हम हार गए लेकिन जैसे पाकिस्तान को धूल चटाया था उसी तरह साउथ अफ्रीका को हराने का काम किया." -विशाल कुमार, क्रिकेट प्रेमी, पटना
आखिरी 2 ऑवर में मिली जीतः पटना के रहने वाले पुष्कर विशाल भी इंडिया की जीत से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे इतने खुश हैं कि बयां करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है. खेल काफी टफ हो गया था. लास्ट में लग रहा था कि इंडिया हार गया लेकिन लास्ट 2 ऑवर में मैच ने करवट ले ली और हमारी जीत हो गयी. इस दौरान पुष्कर ने सूर्य कुमार के कैच लेने की तारीफ की. कहा कि उसके बाद मजा आ गया.
इंडिया..इंडिया के लगे नारेः पटना के रहने वाले गौतम कुमार ने बताया कि टीम इंडिया पिछले कई बार से बाहर हो जा रहा था लेकिन इसबार इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का काम किया. इंडिया की जीत के बाद पटना की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय और इंडिया..इंडिया का नारा लगाया.
कोहली का प्रदर्शन शानदारः 29 जून को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत हुई. टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है. सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया था और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया है. फाइनल मैच में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के लिये खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ेंः
- देखिए टीम इंडिया की जीत पर बिहार में कैसे मना जश्न, सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने दी बधाई - T20 WORLD CUP 2024 FINAL
- भारत बना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से रौंदा, विराट रहे जीत के हीरो - T20 World Cup 2024 Final
- टी20 विश्वकप 2024 जीता भारत, हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू, रोहित शर्मा ने उन्हें चूमा - rohit sharma hardik pandya kiss