समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप में बीते दिनों हुए ज्वेलरी लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हथियार बंद लुटेरों ने कैसे शोरूम के अंदर कर्मी और ग्राहकों को गन पॉइंट पर रखकर आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया है.
हथियारबंद लुटेरों ने की थी लूटः बता दें कि बुधवार की देर शाम हथियारबंद आधे दर्जन से ऊपर अपराधियों ने तकरीबन 20 से 25 मिनट तक शोरूम में ज्वेलरी लूट की. उसके बाद बोरे में भरकर ज्वेलरी लेकर आराम से फरार हो गए. लूट की घटना के उद्भेदन को लेकर बिहार एसटीएफ टीम को लगाया गया है. वहीं आज इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जल्द होगा मामले का खुलासाः इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की लूट की घटना के उद्वेदन को लेकर डॉग स्क्वायड टीम को भी लगाया गया है. साथ ही बिहार एसटीएफ टीम को भी लूट की घटना की जांच में लगाया गया है. इस मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा. रिलायंस की तरफ से अभी तक किसी भी कर्मी ने सामने आकर कोई जानकारी नहीं दी है.
"रिलायंस की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. अब तक कितने रुपये का ज्वेलरी लूट हुआ, ये भी नहीं बताया गया है, लेकिन ड़ेढ करोड़ से ऊपर ज्वेलरी की लूट हुई है. मामले की जांच की जा रही है."- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी
ये भी पढ़ेंः बिहार में रिलायंस ज्वेलर्स से डेढ़ करोड़ की लूट, कर्मचारी को बंधक बनाकर बोरा में जेवर भरकर ले गए अपराधी