ETV Bharat / state

पटना में SBI के CSP कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट, CCTV फुटेज से लुटेरों की तलाश - Loot In Patna

Loot In SBI CSP Office In Patna: राजधानी पटना के बिहटा में एसबीआई के सीएसपी कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट हुई है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चार की संख्या हथियार के साथ पहुंचे लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. आगे पढे़ं पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 12:28 PM IST

पटना में सीएसपी कार्यालय में लूट

पटना: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव और दूसरी और राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पटना के बिहटा थानाक्षेत्र का जहां हथियार के बल पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. दरअसल बिहटा थानाक्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में कल सोमवार की दोपहर में हथियार के बल पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तकरीबन तीन से चार लाख रुपये की लूट की है.

4 की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरे: सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिख रहा है कि पहले एक अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसता है. उसके बाद उसके अन्य साथी भी अंदर घुसते हैं. जिसके बाद सबसे पहले संचालक और ग्राहकों को बंधक बनाया जाता है और हथियार का भय दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर सभी फरार हो जाते हैं. इधर सीएसपी संचालक रवि कुमार ने बताया की दोपहर 2:00 बजे अपने ब्रांच कार्यालय सिमरी सीएसपी में था और ग्राहकों को पैसा और जमा कर रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

"पिस्तौल के साथ चार अपराधी अंदर घुसे और पिस्तौल तानकर पैसे की डिमांड करने लगें, जिसके बाद कैश काउंटर में रखे तकरीबन 4 लाख रुपये लेकर वो सभी फरार हो गए."-रवि कुमार, संचालक सीएसपी ब्रांच एसबीआई

सीसीटीवी फुटेज आया सामने: दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद एक बार फिर स्थानीय पुलिस की गश्ती पर सवाल उठता दिख रहा है. बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पहुंची लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा, सभी अपराधी फरार हो चुके थे. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. वहीं दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा का कहना है कि 2 लाख 60 हजार की लूट हुई है और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

"बिहटा थानाक्षेत्र की सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में तकरीबन 2 लाख 60 हजार की लूट हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लग गई है."-सुश्री दीक्षा, एएसपी दानापुर

पढ़ें-ATM में घुसे चोर और बजा अलार्म, मुंबई से 'सिग्नल' मिलते ही पटना में दोनों लुटेरे गिरफ्तार

पटना में सीएसपी कार्यालय में लूट

पटना: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव और दूसरी और राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पटना के बिहटा थानाक्षेत्र का जहां हथियार के बल पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. दरअसल बिहटा थानाक्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में कल सोमवार की दोपहर में हथियार के बल पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तकरीबन तीन से चार लाख रुपये की लूट की है.

4 की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरे: सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिख रहा है कि पहले एक अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसता है. उसके बाद उसके अन्य साथी भी अंदर घुसते हैं. जिसके बाद सबसे पहले संचालक और ग्राहकों को बंधक बनाया जाता है और हथियार का भय दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर सभी फरार हो जाते हैं. इधर सीएसपी संचालक रवि कुमार ने बताया की दोपहर 2:00 बजे अपने ब्रांच कार्यालय सिमरी सीएसपी में था और ग्राहकों को पैसा और जमा कर रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

"पिस्तौल के साथ चार अपराधी अंदर घुसे और पिस्तौल तानकर पैसे की डिमांड करने लगें, जिसके बाद कैश काउंटर में रखे तकरीबन 4 लाख रुपये लेकर वो सभी फरार हो गए."-रवि कुमार, संचालक सीएसपी ब्रांच एसबीआई

सीसीटीवी फुटेज आया सामने: दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद एक बार फिर स्थानीय पुलिस की गश्ती पर सवाल उठता दिख रहा है. बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पहुंची लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा, सभी अपराधी फरार हो चुके थे. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. वहीं दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा का कहना है कि 2 लाख 60 हजार की लूट हुई है और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

"बिहटा थानाक्षेत्र की सिमरी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच कार्यालय में तकरीबन 2 लाख 60 हजार की लूट हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लग गई है."-सुश्री दीक्षा, एएसपी दानापुर

पढ़ें-ATM में घुसे चोर और बजा अलार्म, मुंबई से 'सिग्नल' मिलते ही पटना में दोनों लुटेरे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.