गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में केस दर्ज कराया गया है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर रास्ते के विवाद में पांच लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है. फिलहाल प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर नामजद लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
एफएसएल टीम पहुंची गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव बच्चे की मौत मामले में आज मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और मौके से कई साक्ष्य को एकत्रित कर किया है. फिलहाल हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अपर थानाध्यक्ष शमशाद राजा, चेक पोस्ट प्रभारी स्वीटी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर घटना के बाद फरार चल रहे विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया.
"मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम पहुंची. जिसने ने घटनास्थल का अच्छी तरह से निगरानी करने के बाद खून के सैंपल को कलेक्ट किया है. खून के सैंपल को कलेक्ट करने के बाद एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई." -प्रवीण कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष
भाई ने दर्ज कराया केस: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दस वर्षीय बच्चे की हत्याकांड मामले में मृतक के भाई अजय कुमार यादव ने ऊंचका गांव थाना में लिखित आवेदन दिया है. रास्ते के विवाद को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. थाने में कोई प्राथमिकी नहीं कराई गई है. इसी बीच बुधवार की दोपहर घटना को अंजाम देने के नीयत से ही विधि विरुद्ध बालक के परिजन उसे अपने पास बुला रहे थे. लेकिन मृतक विजय यादव उनके पास नहीं गया.
चाकू से हमला: उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने एक किशोर बेटे को भेजकर खेलने के बहाने बहला फुसलाकर उचकागांव हाई स्कूल के पीछे नहर पइन के बगल में स्थित एक खेत में ले जाकर चाकू से हमला कर 10 वर्षीय किशोर विजय यादव को जख्मी कर दिया गया. जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बीच बचाव में आए 55 वर्षीय वृद्ध परमेश्वर बैठा को भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें
गोपालगंज में प्रॉपर्टी विवाद में हुई थी हत्या, आरोपी ममेरा भाई गिरफ्तार
छोटे भाई की हत्या के बाद से फरार था बड़ा भाई, पुलिस ने 8 साल बाद दिल्ली से पकड़ा