ETV Bharat / state

खैरथल में प्रतिबंधित मांस की मंडी का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार, थाने में लगया गया नया स्टाफ, विधायक बोले-ये राजनीतिक का विषय नहीं

खैरथल में प्रतिबंधित मांस की मंडी का मामल में पुलिस और प्रशासन को ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एसपी ने किशनगढ़ बास पुलिस थाने मे नया स्टाफ लगा है. किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि गलत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Update in khairthal matter
Update in khairthal matter
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 9:50 PM IST

5 आरोपी गिरफ्तार, थाने में लगया गया नया स्टाफ

खैरथल. अलवर के चर्चित प्रतिबंधित मांस की मंडी कांड में किशनगढ़बास पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. पुलिस ने ब्रसंगपुर गांव के बीहड़ों में मंडी चलाने के 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. एसपी खैरथल अनिल बेनीवाल ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है. पुलिस ने रत्ती खान, मौसम, अलीम, कामिल और कासम खान को गिरफ्तार किया है. खैरथल पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शाम को इसकी पुष्टि की. इससे पहले सोमवार को वन मंत्री संजय शर्मा के निर्देश पर प्रशासन ने आरोपियों की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण और खेती पर बुलडोजर से कार्रवाई की थी, जबकि बिजली निगम ने सात अवैध कनेक्शन को काटा था.

30 आरोपियों से की गई पूछताछ : इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी और बीते दो दिन से आरोपियों को हिरासत में रखा था. इस दौरान 22 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने इलाके में ड्रोन, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम से सर्च अभियान चलाकर सबूत जमा किए थे. इस दौरान ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी लगातार कार्रवाई के दौरान मौके पर रहे. इस मामले में शिकायत के बाद राजस्थान बुवाइन एक्ट (गोवंश अधिनियम की धारा 3,4,5,8,9 आरबी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था.

वहीं, खैरथल जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने खैरथल एडीएम को निर्देश दिए कि जो भी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद आरोपियों को अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन देने वाले दिनेश भड़ाना को सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

थाने में लगाया नया स्टाफ : मामला सामने आने के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र ने किशनगढ़ बास पुलिस थाने को दो दिन पहले लाइन हाजिर कर दिया था. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने मंगलवार को किशनगढ़ बास में थाना प्रभारी सहित 35 पुलिसकर्मियों का नया स्टाफ लगा दिया है. मामले की जांच कोटपुतली बहरोड़ डीएसपी को दी गई है. प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेती करने पर सोमवार को पीला पंजा चलाया था. प्रशासन की ओर से मंगलवार को ट्रैक्टर से सरसों, गेहूं की फसल को नष्ट कराया. कार्रवाई के दौरान कोटपुतली, भिवाड़ी, खैरथल और अलवर से पुलिस जाप्ता मंगाया गया है.

खैरथल में प्रतिबंधित मांस की मंडी का मामला.

विधायक ने की कड़ी कार्रवाई की मांग : प्रतिबंधित मांस की मंडी लगाने के मामले में रामगढ़ से विधायक जुबेर खान और किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा. जुबेर खान ने कहा कि मंडी लगने की जानकारी कांस्टेबल, पटवारी और ग्राम सेवक को होगी. उनकी शिकायत किन अफसरों ने दबाए रखा, इसकी जांच होनी चाहिए. जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए. जुबेर खान ने कहा कि इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है. जिन व्यक्तियों ने ये कृत्य किया है, प्रशासन और सरकार उनको कठोर से कठोर सजा दिलाए. यह राजनीतिक का विषय नहीं है. किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि गलत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-खैरथल गोकशी मामला : आरोपियों पर कार्रवाई जारी, जिला कलेक्टर बोलीं- कोई भी दोषी नहीं बचेगा

पूर्व विधायक का आरोप : किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत ने कांग्रेस की सरकार और वर्तमान विधायक दीपचंद खेरिया पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल थे, लेकिन अब बीजेपी की सरकार आ गई है. अब ऐसा नहीं चलेगा. जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, चाहे कोई भी हो." रामहेत यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में यहां अवैध बिजली कनेक्शन, सरकारी संपति का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने इन लोगों से मिलीभगत कर ये सब किया उनको भी नहीं बख्शा जाएगा.

5 आरोपी गिरफ्तार, थाने में लगया गया नया स्टाफ

खैरथल. अलवर के चर्चित प्रतिबंधित मांस की मंडी कांड में किशनगढ़बास पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. पुलिस ने ब्रसंगपुर गांव के बीहड़ों में मंडी चलाने के 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. एसपी खैरथल अनिल बेनीवाल ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है. पुलिस ने रत्ती खान, मौसम, अलीम, कामिल और कासम खान को गिरफ्तार किया है. खैरथल पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शाम को इसकी पुष्टि की. इससे पहले सोमवार को वन मंत्री संजय शर्मा के निर्देश पर प्रशासन ने आरोपियों की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण और खेती पर बुलडोजर से कार्रवाई की थी, जबकि बिजली निगम ने सात अवैध कनेक्शन को काटा था.

30 आरोपियों से की गई पूछताछ : इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी और बीते दो दिन से आरोपियों को हिरासत में रखा था. इस दौरान 22 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने इलाके में ड्रोन, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम से सर्च अभियान चलाकर सबूत जमा किए थे. इस दौरान ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी लगातार कार्रवाई के दौरान मौके पर रहे. इस मामले में शिकायत के बाद राजस्थान बुवाइन एक्ट (गोवंश अधिनियम की धारा 3,4,5,8,9 आरबी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था.

वहीं, खैरथल जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने खैरथल एडीएम को निर्देश दिए कि जो भी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद आरोपियों को अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन देने वाले दिनेश भड़ाना को सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

थाने में लगाया नया स्टाफ : मामला सामने आने के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र ने किशनगढ़ बास पुलिस थाने को दो दिन पहले लाइन हाजिर कर दिया था. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने मंगलवार को किशनगढ़ बास में थाना प्रभारी सहित 35 पुलिसकर्मियों का नया स्टाफ लगा दिया है. मामले की जांच कोटपुतली बहरोड़ डीएसपी को दी गई है. प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेती करने पर सोमवार को पीला पंजा चलाया था. प्रशासन की ओर से मंगलवार को ट्रैक्टर से सरसों, गेहूं की फसल को नष्ट कराया. कार्रवाई के दौरान कोटपुतली, भिवाड़ी, खैरथल और अलवर से पुलिस जाप्ता मंगाया गया है.

खैरथल में प्रतिबंधित मांस की मंडी का मामला.

विधायक ने की कड़ी कार्रवाई की मांग : प्रतिबंधित मांस की मंडी लगाने के मामले में रामगढ़ से विधायक जुबेर खान और किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा. जुबेर खान ने कहा कि मंडी लगने की जानकारी कांस्टेबल, पटवारी और ग्राम सेवक को होगी. उनकी शिकायत किन अफसरों ने दबाए रखा, इसकी जांच होनी चाहिए. जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए. जुबेर खान ने कहा कि इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है. जिन व्यक्तियों ने ये कृत्य किया है, प्रशासन और सरकार उनको कठोर से कठोर सजा दिलाए. यह राजनीतिक का विषय नहीं है. किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि गलत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-खैरथल गोकशी मामला : आरोपियों पर कार्रवाई जारी, जिला कलेक्टर बोलीं- कोई भी दोषी नहीं बचेगा

पूर्व विधायक का आरोप : किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत ने कांग्रेस की सरकार और वर्तमान विधायक दीपचंद खेरिया पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल थे, लेकिन अब बीजेपी की सरकार आ गई है. अब ऐसा नहीं चलेगा. जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, चाहे कोई भी हो." रामहेत यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में यहां अवैध बिजली कनेक्शन, सरकारी संपति का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने इन लोगों से मिलीभगत कर ये सब किया उनको भी नहीं बख्शा जाएगा.

Last Updated : Feb 20, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.