मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक कार की पेड़ से टक्कर होने के बाद वो आग के गोले में बदल गई. कार चालक किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहा, वो इस घटना जख्मी भी हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं जख्मी कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कल्याणपुर-राजपुर रोड में स्थित अवध इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप के पास की है.
पेड़ से टक्कर के बाद बनी आग का गोला: जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत में स्थित भुसौलवा गांव के रहने वाले राहुल सिंह कल्याणपुर से अपने घर लौट रहे थे. कार राहुल सिंह खुद ड्राइव कर रहे थे और वो उस समय अकेले ही थे. इसी दौरान कल्याणपुर राजपुर रोड में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई, जिसके बाद राहुल सिंह ने कार कूदकर अपनी जान बचाई.
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां: कार में लगी आग तेज होती जा रही थी, स्थानीय लोग दौड़कर आए और पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकरी दी. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कार चालक का चल रहा है इलाज: वहीं जख्मी कार चालक राहुल सिंह को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि "घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची थी, घटना में जख्मी कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है."
पढ़ें-मोतिहारी में आग लगने से 3 बच्चों की झुलसकर मौत, 50 से ज्यादा घर जलकर स्वाहा - EAST CHAMPARAN FIRE