ETV Bharat / state

माइल स्टोन से टकराने के बाद कार में लगी आग, मां और ढाई माह का बच्चा जिंदा जले, पिता भी झुलसा; मथुरा दर्शन करने निकले थे सभी - Mother and son burnt alive in car - MOTHER AND SON BURNT ALIVE IN CAR

कासगंज में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना में महिला और उसका ढाई माह का बच्चा कार में जिंदा जल गए. बरेली से पति-पत्नी कार से मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. गोद में ढाई माह का बेटा भी था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 9:16 PM IST

कासगंज में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना में महिला और उसका ढाई माह का बच्चा कार में जिंदा जल गए.

कासगंज: जिले में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना में महिला और उसका ढाई माह का बच्चा कार में जिंदा जल गए. बरेली से पति-पत्नी कार से मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. गोद में ढाई माह का बेटा भी था. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर माइल स्टोन से टकरा गई. इसके बाद कार में अचानक आग लग गई. पति तो किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन गोद में बच्चे को लेकर बैठी मां को मौका नहीं मिला. दोनों कार में ही जिंदा जल गए. जब पुलिस पहुंची तो मां-बेटे के अवशेष ही मिले. इधर, पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताते हैं कि बरेली के थाना भमोरा के गांव रफियाबाद के रहने वाले आशीष यादव (30) अपनी पत्नी मीना (25) और ढाई माह के बेटे बाबू के साथ मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. जब उनकी कार कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के भगवंतपुर के समीप पहुंची तो कैनाल बाईपास पर लगे एक माइल स्टोन से अनियंत्रित होकर टकरा गई. टक्कर होते ही कार की सीएनजी किट आग लग गई. देखते ही देखते धमाके के साथ पूरी कार को आग ने चपेट में ले लिया. कार चला रहे आशीष कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि वह भी झुलस गए थे. आशीष ने अपनी पत्नी और बच्चे को बचाने का प्रयास किया किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. कार में उनकी पत्नी और बच्चा जिंदा जल गए.

उधर से गुजर रहे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चौहान ने गंभीर रूप से झुलसे आशीष को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. दमकल ने कार में लगी आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद जब कार में देखा गया तो अंदर मां-बेटे के अवशेष ही बचे थे.
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने बताया कि कार सवार दंपति मथुरा दर्शन करने जा रहे थे. थाना ढोलना क्षेत्र के अंतर्गत उनकी कार एक माइलस्टोन से टकरा गई. सीएनजी किट लगी होने के चलते उसमें आग लग गई. हादसे में कार चालक आशीष की पत्नी और उसके बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : कासगंज में दर्दनाक हादसा; नहर में नहा रहे 8 दोस्त डूबे, 4 को बचाया गया, 5 की तलाश जारी - Tragic Accident In Kasganj

यह भी पढ़ें : कासगंज में नशे में टल्ली सिपाही का बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा, SP ने किया सस्पेंड, Video Viral

कासगंज में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना में महिला और उसका ढाई माह का बच्चा कार में जिंदा जल गए.

कासगंज: जिले में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना में महिला और उसका ढाई माह का बच्चा कार में जिंदा जल गए. बरेली से पति-पत्नी कार से मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. गोद में ढाई माह का बेटा भी था. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर माइल स्टोन से टकरा गई. इसके बाद कार में अचानक आग लग गई. पति तो किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन गोद में बच्चे को लेकर बैठी मां को मौका नहीं मिला. दोनों कार में ही जिंदा जल गए. जब पुलिस पहुंची तो मां-बेटे के अवशेष ही मिले. इधर, पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताते हैं कि बरेली के थाना भमोरा के गांव रफियाबाद के रहने वाले आशीष यादव (30) अपनी पत्नी मीना (25) और ढाई माह के बेटे बाबू के साथ मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. जब उनकी कार कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के भगवंतपुर के समीप पहुंची तो कैनाल बाईपास पर लगे एक माइल स्टोन से अनियंत्रित होकर टकरा गई. टक्कर होते ही कार की सीएनजी किट आग लग गई. देखते ही देखते धमाके के साथ पूरी कार को आग ने चपेट में ले लिया. कार चला रहे आशीष कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि वह भी झुलस गए थे. आशीष ने अपनी पत्नी और बच्चे को बचाने का प्रयास किया किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. कार में उनकी पत्नी और बच्चा जिंदा जल गए.

उधर से गुजर रहे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चौहान ने गंभीर रूप से झुलसे आशीष को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. दमकल ने कार में लगी आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद जब कार में देखा गया तो अंदर मां-बेटे के अवशेष ही बचे थे.
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने बताया कि कार सवार दंपति मथुरा दर्शन करने जा रहे थे. थाना ढोलना क्षेत्र के अंतर्गत उनकी कार एक माइलस्टोन से टकरा गई. सीएनजी किट लगी होने के चलते उसमें आग लग गई. हादसे में कार चालक आशीष की पत्नी और उसके बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : कासगंज में दर्दनाक हादसा; नहर में नहा रहे 8 दोस्त डूबे, 4 को बचाया गया, 5 की तलाश जारी - Tragic Accident In Kasganj

यह भी पढ़ें : कासगंज में नशे में टल्ली सिपाही का बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा, SP ने किया सस्पेंड, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.