ETV Bharat / state

IGNOU की परीक्षा में खुला ऑफर! 'दे दीजिए तीन हजार और कीजिए जमकर नकल' - IGNOU EXAM - IGNOU EXAM

BUXAR IGNOU EXAM : बक्सर में IGNOU की परीक्षा में छात्रों को खुलेआम ऑफर दिया गया है. ऑफर ये कि बस तीन हजार रुपये दे दीजिए और एमए हो या एमबीए की परीक्षा में खुलकर नकल कीजिए. यकीन नहीं हो रहा हो तो देख लीजिए ये वीडियो, कैसे छात्र किताब खोलकर आराम से नकल करते नजर आ रहे हैं.

IGNOU की परीक्षा में खुलेआम नकल
IGNOU की परीक्षा में खुलेआम नकल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:59 AM IST

बक्सरः तीन हजार रुपये दीजिए और खुलेआम नकल कीजिए. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU) की एमए और एमबीए की परीक्षा में ये खुला ऑफर चल रहा है बक्सर के महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में. खुलेआम नकल करने का वीडियो सामने आने के बाद पटना से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है.

किताबें खोलकर लिखते दिख रहे हैं परीक्षार्थीः महर्षि विश्वामित्र कॉलेज से जो वीडियो आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी किताबें खोलकर खुलेआम नकल कर रहे हैं और परीक्षा हॉल के अंदर वीक्षक आराम से टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो IGNOU की ओर से संचालित पाठ्यक्रम एमए और एमबीए की परीक्षा का है.

'2 हजार लिखित के लिए, 1 हजार प्रैक्टिकल के लिए': परीक्षा देकर बाहर निकली शीला देवी ने बताया कि "IGNOU की ओर से एमए, एमबीए समेत कई परीक्षाएं जिले के सबसे प्रतिष्ठित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में ली जा रही है और केंद्राधीक्षक ने छात्रों को खुला ऑफर दिया है कि 2 हजार लिखित परीक्षा एवं 1 हजार प्रैक्टिकल के लिए दीजिये ! और फिर खुलकर नकल कीजिये, ऐसे में जो लोग दिन रात तैयारी करके आये है. उनके साथ नाइंसाफी हो रही है."

परीक्षार्थियों ने ही बनाया वीडियोः ये परीक्षाएं 7 जून से शुरू हुई हैं और 15 जून तक चलेंगी. परीक्षा के दौरान खुलेआम हो रही नकल का वीडियो परीक्षार्थियों ने बनाकर मीडिया के हवाले किया है. नकल का वीडियो सामने आने के बाद खलबली मच गयी है. इस मामले को लेकर IGNOU के क्षेत्रीय प्रभारी अभिलाष नायक ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

"बक्सर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में IGNOU द्वारा संचालित परीक्षा में नकल करने का वीडियो सामने आया है.जिसके आधार पर ऑब्जर्बर को भेजा गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी." अभिलाष नायक, क्षेत्रीय प्रभारी, IGNOU

'कॉलेज की प्रतिष्ठा धूमिल करने का खेल': नाम नहीं छापने की शर्त पर महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसरों ने बताया कि "इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की प्रतिष्ठा खत्म करने का खेल लंबे समय से चल रहा है.दो साल तक इस सेंटर को सस्पेंड किया गया था.लेकिन पैसे के बल पर लाखों खर्च कर इस सेंटर को पुनः बहाल कराकर कुछ लोग करोड़ो कमा रहे हैं.इस बात की जानकारी IGNOU के पटना से लेकर दिल्ली तक के अधिकारियो को है.लेकिन लालच में सभी ने आंखें बंद कर रखी हैं"

दूरस्थ शिक्षा में प्रतिष्ठित नाम है IGNOU: बता दें कि दूरस्थ शिक्षा में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी एक बहुत ही बड़ा नाम है. ये यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसमें सामान्य कोर्स के अलावा कई प्रोफेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होती है. इस यूनिवर्सिटी की डिग्री बड़ी मान्यता भी है. ऐसे में इस तरह की खुलेआम नकल इ्ग्नू की साख पर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंःIGNOU के जुलाई सत्र के लिए एडमिशन शुरू, 43 विषयों में उपलब्ध है ऑनलाइन कोर्सेज - Admission for July session of IGNOU

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह, युवाओं ने कहा- 'BPSC शिक्षक बनने में डिग्री से मिली मदद'

सेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री

बक्सरः तीन हजार रुपये दीजिए और खुलेआम नकल कीजिए. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU) की एमए और एमबीए की परीक्षा में ये खुला ऑफर चल रहा है बक्सर के महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में. खुलेआम नकल करने का वीडियो सामने आने के बाद पटना से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है.

किताबें खोलकर लिखते दिख रहे हैं परीक्षार्थीः महर्षि विश्वामित्र कॉलेज से जो वीडियो आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी किताबें खोलकर खुलेआम नकल कर रहे हैं और परीक्षा हॉल के अंदर वीक्षक आराम से टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो IGNOU की ओर से संचालित पाठ्यक्रम एमए और एमबीए की परीक्षा का है.

'2 हजार लिखित के लिए, 1 हजार प्रैक्टिकल के लिए': परीक्षा देकर बाहर निकली शीला देवी ने बताया कि "IGNOU की ओर से एमए, एमबीए समेत कई परीक्षाएं जिले के सबसे प्रतिष्ठित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में ली जा रही है और केंद्राधीक्षक ने छात्रों को खुला ऑफर दिया है कि 2 हजार लिखित परीक्षा एवं 1 हजार प्रैक्टिकल के लिए दीजिये ! और फिर खुलकर नकल कीजिये, ऐसे में जो लोग दिन रात तैयारी करके आये है. उनके साथ नाइंसाफी हो रही है."

परीक्षार्थियों ने ही बनाया वीडियोः ये परीक्षाएं 7 जून से शुरू हुई हैं और 15 जून तक चलेंगी. परीक्षा के दौरान खुलेआम हो रही नकल का वीडियो परीक्षार्थियों ने बनाकर मीडिया के हवाले किया है. नकल का वीडियो सामने आने के बाद खलबली मच गयी है. इस मामले को लेकर IGNOU के क्षेत्रीय प्रभारी अभिलाष नायक ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

"बक्सर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में IGNOU द्वारा संचालित परीक्षा में नकल करने का वीडियो सामने आया है.जिसके आधार पर ऑब्जर्बर को भेजा गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी." अभिलाष नायक, क्षेत्रीय प्रभारी, IGNOU

'कॉलेज की प्रतिष्ठा धूमिल करने का खेल': नाम नहीं छापने की शर्त पर महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसरों ने बताया कि "इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की प्रतिष्ठा खत्म करने का खेल लंबे समय से चल रहा है.दो साल तक इस सेंटर को सस्पेंड किया गया था.लेकिन पैसे के बल पर लाखों खर्च कर इस सेंटर को पुनः बहाल कराकर कुछ लोग करोड़ो कमा रहे हैं.इस बात की जानकारी IGNOU के पटना से लेकर दिल्ली तक के अधिकारियो को है.लेकिन लालच में सभी ने आंखें बंद कर रखी हैं"

दूरस्थ शिक्षा में प्रतिष्ठित नाम है IGNOU: बता दें कि दूरस्थ शिक्षा में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी एक बहुत ही बड़ा नाम है. ये यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसमें सामान्य कोर्स के अलावा कई प्रोफेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होती है. इस यूनिवर्सिटी की डिग्री बड़ी मान्यता भी है. ऐसे में इस तरह की खुलेआम नकल इ्ग्नू की साख पर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंःIGNOU के जुलाई सत्र के लिए एडमिशन शुरू, 43 विषयों में उपलब्ध है ऑनलाइन कोर्सेज - Admission for July session of IGNOU

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह, युवाओं ने कहा- 'BPSC शिक्षक बनने में डिग्री से मिली मदद'

सेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री

Last Updated : Jun 15, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.