बक्सर: बिहार के बक्सर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गंगा नदी का रौद्र रूप दिखने लगी है. जिले के पांच प्रखंड के सैकड़ों गांव पर खतरा मंडराने लगा है. बक्सर में केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी चेतावनी बिंदु को क्रॉस कर गई है. बक्सर के एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि नदी का जलस्तर अभी भी बनारस से लेकर बक्सर तक बढ़ रहा है. हमारी तैयारी पूरी है.
बक्सर में बाढ़ का खतरा मंडराया: जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के सैकड़ों गांव पर बाढ़ की खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी का रौद्र रूप देख दियारा क्षेत्र के लोग पूरी तरह से सहम गए हैं. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी अब पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं. बनारस से लेकर बक्सर तक लगातार बढ़ रहे नदी का जलस्तर को देखते हुए राहत एवं बचाव टीम को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
रामरेखा घाट के ऊपर विवाह मंडप में पहुंचा पानी: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी में नाव परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जलीय जीवों से खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी निरन्तर लोगों से अपील कर रहे है कि वह नदी के किनारे न जाये. शहर के रामरेखा घाट पर गंगा नदी में खड़ा होकर कोई सेल्फी तो कोई रिल्स बनाते दिखाई दे रहा है. नदी का पानी सभी सीढियो को जलमग्न करते हुए विवाह मंडप में पहुँच गया है.
खतरे की निशान की ओर बढ़ रही गंगा: केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर प्रशांत चौरसिया ने बताया कि नदी का जलस्तर चेतवानी बिंदु को पार कर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है. शाम 6 बजे गंगा की जलस्तर 59.650 मीटर पर पहुंच गया है.जबकि चेतवानी बिंदु 59.320 है. और खतरे का निशान 60.320 मीटर है.नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है.
"हमारी तैयारी पूरी है. नदी का जलस्तर अभी भी बनारस से लेकर बक्सर तक बढ़ रहा है.राहत बचाव से लेकर आश्रय स्थल एवं मवेशियों की चारे का भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था है.कहीं भी अभी रिहायशी इलाके में नदी का पानी नही पहुंचा है. 16 सितंबर की सुबह में नदी की जलस्तर को देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा." - धीरेंद्र मिश्रा, एसडीएम, बक्सर
गंगा के रौद्र रूप से लोग सहमे: गौरतलब है कि गंगा नदी का रौद्र रूप को देख दियारा इलाके के केशवपुर, मानिकपुर ,राजपुर, राजापुर, चौसा के बनारपुर एवं ढाबी के इलाके के लोग सहम गए है.और उनकी निगाह नदी की जलस्तर पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें
Buxar News: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबे दो दोस्त, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी