करौली. करणपुर कस्बे के मरमदा घाटी के पास मंगलवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. जिनमें से गंभीर घायल 8 जनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर कर दिया गया. बस पलटने की सूचना के बाद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और घायलों के हालचाल जाने. चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं.
कैलादेवी थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि करणपुर की तरफ से एक निजी बस आ रही थी. तभी मरमदा से आगे खजूरा गांव के पास राहिर गांव से आ रही एक निजी बस को ओवरटेक करने कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस पलटने से एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए. जिनमें से 9 घायलों को कैलादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से 8 जनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया. वहीं एक जने का कैलादेवी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: अलवर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, चार विद्यार्थी जख्मी, दो की हालत गंभीर
दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल करणपुर निवासी योगेश उर्फ भोला को जिला अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया है. बस हादसे में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जिनमें से दो पुलिस कांस्टेबलों का तबादला होने की वजह से दूसरी जगह ज्वाइन करने जा रहे थे. वहीं एक पुलिसकर्मी सरकारी काम से जयपुर जा रहा था. इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की जानकारी ली. वहीं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के साथ पुलिस के जवानों के हालचाल जाने. उन्होंने सभी घायलों के बेहतर उपचार के चिकित्सकों को निर्देश देने के साथ घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए मदद के लिए भरोसा दिया.