ETV Bharat / state

गन्ना खेत में आराम कर रहा था 12 फीट का 'बर्मीज अजगर', मिनटों में निगल जाता है शिकार

बगहा के गन्ना खेत में बर्मीज अजगर मिला है. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि मिनटों में अपना शिकार निगल लेता है.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला
बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

बगहाः अब तक बिहार में अजगर कई बार देखने को मिला है, लेकिन इसबार अलग प्रजाति का बर्मीज पाइथन देखा गया. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि मिनटों में अपने शिकार को निगल लेता है. बर्मीज पाइथन की खासियत और हैं जो इसे आम अजगर से अलग करता है.

किसानों के उड़े होशः ऐसा ही खतरनाक सांप बिहार के बगहा में देखने को मिला. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के हवाई अड्डा गांव के गन्ना खेत में देखा गया. मजदूर पायथन को देखते ही भाग खड़े हुए. सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. घटना रविवार की है. सांप करीब 12 फीट का था.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)

"धान और गन्ना की फसलों को काटने का समय चल रहा है. ऐसे समय में खेतों में अजगर, रसेल वाइपर और बंबू पीट वाइपर समेत कई प्रजाति के सांप मिलते हैं. धान और गन्ना की फसलों में चूहे, मेढक जैसे छोटे छोटे कीट इन्हें भोजन के तौर पर नसीब हो जाते हैं. ऐसे में मजदूर और किसानों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है." -राजकुमार पासवान, रेंजर, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

रेड लिस्ट शामिल है यह सांपः न्यूज संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त अजगर बर्मीज पायथन है जो अमूमन नेपाल, भूटान और फ्लोरिडा में ज्यादातर पाए जाते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी इनकी संख्या बढ़ी है, इस प्रजाति के अजगर को सीआईटीईएस परिशिष्ट II में सूचीबद्ध किया गया है. 2012 से आईयूसीएन रेड लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला
बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)

30 मिनट तक पानी में बिना हवा के रह सकताः वन्यजीव के विशेषज्ञों के मुताबिक इस सांप की लंबाई अधिकतम 16 से 23 फीट तक होती है. यहां पानी और जमीन दोनों जगह रहता है. 30 मिनट तक पानी के अंदर बिना सांस लिए रह सकता है. ज्यादातर यह एक जगह रहकर अपने शिकार का इंतजार करता है. सामने कोई जानवर आते ही उसे चट कर जाता है.

अकेला रहना पसंद करता है यह सांपः विशेषज्ञ मानते हैं कि ज्यादातर यह अकेला रहना पसंद करता है. सिर्फ संभोग के दौरान ही मादा बर्मीज पाइथन के साथ रहता है. मादा पाइथन एक साथ 12 से 15 अंडा देती है. जब तक सांप का बच्चा बाहर नहीं आ जाता तब तक मादा पाइथन अंडे की सुरक्षा करती है. जब बच्चा बाहर आता है तो उसे शिकार करने के लिए छोड़ दिया जाता है.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला
बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)

कितना खतरनाक होता है बर्मीज पाइथनः इंसानों के लिए यह ज्यादा खतरनाक नहीं होता है लेकिन कुछ सावधानी जरूरी है. इसके अंदर जहर नहीं होता है लेकिन यह अपने जकड़न से शिकार को मार सकता है. यह सांप विनम्र स्वभाव का होता है लेकिन छेड़ने पर अक्रामक हो सकता है. यह सांप हिरण, मगरमच्छ, कुत्ता, आदि छोटे जानवर को मिनटों में निगल जाता है.

यह भी पढ़ेंः दिन में घूमता दिखा रात में निकलने वाला 'भेड़िया सांप', दीवारों पर चढ़ना इसकी खासियत

बगहाः अब तक बिहार में अजगर कई बार देखने को मिला है, लेकिन इसबार अलग प्रजाति का बर्मीज पाइथन देखा गया. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि मिनटों में अपने शिकार को निगल लेता है. बर्मीज पाइथन की खासियत और हैं जो इसे आम अजगर से अलग करता है.

किसानों के उड़े होशः ऐसा ही खतरनाक सांप बिहार के बगहा में देखने को मिला. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के हवाई अड्डा गांव के गन्ना खेत में देखा गया. मजदूर पायथन को देखते ही भाग खड़े हुए. सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. घटना रविवार की है. सांप करीब 12 फीट का था.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)

"धान और गन्ना की फसलों को काटने का समय चल रहा है. ऐसे समय में खेतों में अजगर, रसेल वाइपर और बंबू पीट वाइपर समेत कई प्रजाति के सांप मिलते हैं. धान और गन्ना की फसलों में चूहे, मेढक जैसे छोटे छोटे कीट इन्हें भोजन के तौर पर नसीब हो जाते हैं. ऐसे में मजदूर और किसानों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है." -राजकुमार पासवान, रेंजर, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

रेड लिस्ट शामिल है यह सांपः न्यूज संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त अजगर बर्मीज पायथन है जो अमूमन नेपाल, भूटान और फ्लोरिडा में ज्यादातर पाए जाते हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी इनकी संख्या बढ़ी है, इस प्रजाति के अजगर को सीआईटीईएस परिशिष्ट II में सूचीबद्ध किया गया है. 2012 से आईयूसीएन रेड लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला
बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)

30 मिनट तक पानी में बिना हवा के रह सकताः वन्यजीव के विशेषज्ञों के मुताबिक इस सांप की लंबाई अधिकतम 16 से 23 फीट तक होती है. यहां पानी और जमीन दोनों जगह रहता है. 30 मिनट तक पानी के अंदर बिना सांस लिए रह सकता है. ज्यादातर यह एक जगह रहकर अपने शिकार का इंतजार करता है. सामने कोई जानवर आते ही उसे चट कर जाता है.

अकेला रहना पसंद करता है यह सांपः विशेषज्ञ मानते हैं कि ज्यादातर यह अकेला रहना पसंद करता है. सिर्फ संभोग के दौरान ही मादा बर्मीज पाइथन के साथ रहता है. मादा पाइथन एक साथ 12 से 15 अंडा देती है. जब तक सांप का बच्चा बाहर नहीं आ जाता तब तक मादा पाइथन अंडे की सुरक्षा करती है. जब बच्चा बाहर आता है तो उसे शिकार करने के लिए छोड़ दिया जाता है.

बगहा में बर्मीज अजगर मिला
बगहा में बर्मीज अजगर मिला (ETV Bharat)

कितना खतरनाक होता है बर्मीज पाइथनः इंसानों के लिए यह ज्यादा खतरनाक नहीं होता है लेकिन कुछ सावधानी जरूरी है. इसके अंदर जहर नहीं होता है लेकिन यह अपने जकड़न से शिकार को मार सकता है. यह सांप विनम्र स्वभाव का होता है लेकिन छेड़ने पर अक्रामक हो सकता है. यह सांप हिरण, मगरमच्छ, कुत्ता, आदि छोटे जानवर को मिनटों में निगल जाता है.

यह भी पढ़ेंः दिन में घूमता दिखा रात में निकलने वाला 'भेड़िया सांप', दीवारों पर चढ़ना इसकी खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.