बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बंभाड़ा गांव में बीते दिनों तेंदुए ने 5 पशुओं को अपना निशाना बनाया था. इससे पशुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इसके बाद गुरुवार को गांव के पास किसान के खेत में जंगली जानवर के दो बच्चे मिले है. इसे लोग तेंदुए के शावक मान रहे थे, लेकिन वन विभाग ने जांच पड़ताल की तो यह जंगली बिल्ली के बच्चे निकले हैं. जंगली जानवर के बच्चे मिलने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया. इससे पूरा वन महकमा भी हरकत में आ गया. एसडीओ अजय सगर सहित वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
बुरहानपुर में मिले जंगली बिल्ली के बच्चे
बता दें कि बंभाड़ा गांव के पास किसान रामचंद्र महाजन के खेत में जंगली जानवर के दो बच्चे मिले हैं. यही बात पूरे गांव में और आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सूचना वन विभाग को दी गई. एसडीओ अजय सागर और शाहपुर रेंजर मौके पर वहां पहुंचे. वन अमले ने खेत में जमा भीड़ को बाहर निकाला. इस दौरान किसी को भी खेत में घुसने नहीं दिया गया. लोग रोड किनारे खड़े हो गए. एसडीओ ने जवानों के साथ मौके पर जंगली जानवर के बच्चों को देखा. इस दौरान पूरी सतर्कता बरती गई. बच्चों के फोटो लेकर उन्हें विशेषज्ञों को भेजे गए. उन्होंने कहा यह तेंदुए के शावक नहीं है, बल्कि जंगली बिल्ली के बच्चे हैं. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
वन विभाग के अधिकारी कर रहे जांच
इस पूरे मामले में एसडीओ फॉरेस्ट अजय सागर ने कहा 'खेत में जो जंगली जानवर के बच्चे मिले हैं. वह तेंदुए के शावक नहीं, जंगली बिल्ली के बच्चे हैं. फिर भी हम मौके पर भी कैमरे लगाएंगे. बच्चे हैं तो उनकी मां उन्हें लेने के लिए जरूर आएगी. कैमरे से स्पष्ट हो जाएगा कि यह यह जंगली बिल्ली के हैं या फिर शावक हैं.