बुरहानपुर: इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में आग लग गई. बीती रात लगी आग बहुत भीषण थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल पहुंची पुलिस ने नगर निगम को घटना से अवगत कराया. नगर निगम के कर्मचारियों ने 2 दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, तब तक काफी कुछ नुकसान हो चुका था. पुलिस प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रही है.
आग लगने के कारण का नहीं चला पता
शिकारपुर थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित कमल प्लाजा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है. बैंक के बगल में ही एसबीआई का एटीएम भी है. रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे एटीएम में आग लग गई. आग काफी भीषण थी. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल नगर निमग को आगजनी की जानकारी दी. निगम कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
गनीमत रही की आगजनी में आस-पास की दुकानें चपेट में नहीं आई. यह एटीएम काफी व्यस्त जगह पर है. यहां पैसा निकालने वालों की अक्सर भीड़ रहती है. इस वजह से इसमें पैसा भी अधिक मात्रा में रहता है. घटना के वक्त एटीएम में पैसा था कि नहीं, अगर था तो कितना था. इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बैंक अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है.
सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, कार सवार ने बमुश्किल बचाई अपनी जान हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 2 लोगों और 2 बैलों की मौत, बैलगाड़ी से टीन का ढांचा ले जा रहे थे |
एटीएम में पैसा कितना इसका नहीं पता चला
शिकारपुर थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने बताया कि, "कमल प्लाजा स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में आग की सूचना मिली थी. सूचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. हमने दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया. 2 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बैंक के अफसरों को सूचित किया गया है. इसके साथ ही एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है.