बुरहानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. दरअसल, नाचनखेड़ा गांव निवासी कपिल कोचुरे नामक व्यक्ति ने अपनी 2 साल की बच्ची की मौत के बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. पीड़ित पिता का आरोप है कि "डॉक्टर ने बच्ची को तेज बुखार में इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है."
परिजन ने लापरवाही का लगाया आरोप
पीड़ित पिता कपिल कोचुरे का कहना है कि "बच्ची को बुखार आने पर हॉस्पिटल में ले कर आए थे. यहां डॉक्टर साहब ने बच्ची की जांच की और तेज बुखार के दौरान इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद हम बच्ची को घर ले गए, लेकिन घर पहुंचते ही बच्ची ने गर्दन नीचे डाल दी और उनकी अचानक मौत हो गई."
अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे परिजन
बच्ची की मौत की जानकारी लगते ही भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से बातचीत की, इसके बाद बच्ची के परिजनों के साथ भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. भीम आर्मी और मृतक बच्ची के परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं. उनका आरोप है कि बच्ची के इलाज में डॉक्टर द्वारा घोर लापरवाही बरती गई हैं. मामले में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है.
- इंदौर में 'मौत' बनकर आया ट्रक, बाइक सवारों को उड़ाया, दो लोगों की मौत
- युगपुरुष धाम आश्रम में एक और बच्चे की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डॉक्टर ने आरोपों का किया खंडन
निजी अस्पताल संचालक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक शाह ने मृत बच्ची के परिजनों व भीम आर्मी सेना के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि "कभी कभार उल्टी होने पर स्वास नली में उल्टी के कण अटक जाते हैं. संभवतः बच्ची की मौत भी इस कारण से हुई होगी. हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई है."