ETV Bharat / state

बुरहानपुर में अयोध्या में विराजमान रामलला के अवतार में गणेशजी की झांकी - Ganesh Tableau Like Ramlala

बुरहानपुर में गणेश पर्व का उत्साह जोरों पर है. यहां श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल ने अयोध्या के मंदिर में विराजमान रामलला की तर्ज गणेश प्रतिमा की स्थापना की है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं.

Ganesh Tableau Like Ramlala
बुरहानपुर में रामलला के अवतार में गणेशजी की झांकी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 2:43 PM IST

बुरहानपुर। महाराष्ट्र के सीमावर्ती बुरहानपुर में गणेश उत्सव की धूम है. यहां मुंबई और पुणे की तर्ज पर गणेश उत्सव मनाया जाता है. शहर के न्यू इंदिरा कॉलोनी में श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल ने अयोध्या के रामलला के स्वरूप में गणेशजी स्थापित किए हैं. युवाओं ने अयोध्या की थीम पर गणेश जी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कराई है, जोकि लोगों को खूब लुभा रही है. रामलला स्वरूप में गणेशजी की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है.

गणेश जी की ये झांकी देखकर अयोध्या जाने की लालसा (ETV BHARAT)

गणेश जी की ये झांकी देखकर अयोध्या जाने की लालसा

इस प्रतिमा में चेहरे की कोमलता, आंखों की सुंदरता, मुस्कुराहट और आकर्षक कद-काठी सहित अन्य बातों का विशेष ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस प्रतिमा को देखकर खासकर युवाओं में अयोध्या दर्शन की अनुभूति हो रही है. गणेशजी के दर्शन के बाद अब युवाओं में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन की जिज्ञासा जाग उठी है. बता दें कि श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा विगत 27 सालों से गणेश जी की स्थापना की जा रही है.

ALSO READ :

1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं, नृत्य मुद्रा में दर्शन देते हैं विघ्नहर्ता

भगवान राम की मूर्तियों से बनाई गणेश प्रतिमा, बर्तन, कांच और हार्डवेयर से दिखा चुके हैं कमाल

दूर-दूर से दर्शन करने आ रहे भक्त

पंडाल में आने वाले दर्शक भी इस प्रतिमा की तारिफ करते खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस मंडल ने बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और मिक्री माउस सहित मनोरंजन के अन्य साधन लगाए हैं. इससे मेला जैसा प्रतीत हो रहा है. पूरा गणेश पंडाल भक्तिमय हो उठा है. गणपति बप्पा के दर्शन करने आई नंदिनी पाटिल ने बताया "पिछले सप्ताह ही वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करके बुरहानपुर आई हैं. जब उन्होंने पंडाल में गणेशजी के दर्शन किए तो उन्हें अयोध्या जैसी फीलिंग महसूस हो रही हैं." गणेश मंडल के अध्यक्ष शुभम राजवैद्य का कहना है "इस बार अयोध्या के रामलला की झलक लेते हुए बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है."

बुरहानपुर। महाराष्ट्र के सीमावर्ती बुरहानपुर में गणेश उत्सव की धूम है. यहां मुंबई और पुणे की तर्ज पर गणेश उत्सव मनाया जाता है. शहर के न्यू इंदिरा कॉलोनी में श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल ने अयोध्या के रामलला के स्वरूप में गणेशजी स्थापित किए हैं. युवाओं ने अयोध्या की थीम पर गणेश जी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कराई है, जोकि लोगों को खूब लुभा रही है. रामलला स्वरूप में गणेशजी की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है.

गणेश जी की ये झांकी देखकर अयोध्या जाने की लालसा (ETV BHARAT)

गणेश जी की ये झांकी देखकर अयोध्या जाने की लालसा

इस प्रतिमा में चेहरे की कोमलता, आंखों की सुंदरता, मुस्कुराहट और आकर्षक कद-काठी सहित अन्य बातों का विशेष ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस प्रतिमा को देखकर खासकर युवाओं में अयोध्या दर्शन की अनुभूति हो रही है. गणेशजी के दर्शन के बाद अब युवाओं में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन की जिज्ञासा जाग उठी है. बता दें कि श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा विगत 27 सालों से गणेश जी की स्थापना की जा रही है.

ALSO READ :

1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं, नृत्य मुद्रा में दर्शन देते हैं विघ्नहर्ता

भगवान राम की मूर्तियों से बनाई गणेश प्रतिमा, बर्तन, कांच और हार्डवेयर से दिखा चुके हैं कमाल

दूर-दूर से दर्शन करने आ रहे भक्त

पंडाल में आने वाले दर्शक भी इस प्रतिमा की तारिफ करते खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस मंडल ने बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और मिक्री माउस सहित मनोरंजन के अन्य साधन लगाए हैं. इससे मेला जैसा प्रतीत हो रहा है. पूरा गणेश पंडाल भक्तिमय हो उठा है. गणपति बप्पा के दर्शन करने आई नंदिनी पाटिल ने बताया "पिछले सप्ताह ही वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करके बुरहानपुर आई हैं. जब उन्होंने पंडाल में गणेशजी के दर्शन किए तो उन्हें अयोध्या जैसी फीलिंग महसूस हो रही हैं." गणेश मंडल के अध्यक्ष शुभम राजवैद्य का कहना है "इस बार अयोध्या के रामलला की झलक लेते हुए बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.