बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बक्खारी गांव के किसान सुपडू तुकाराम ने आत्महत्या का प्रयास किया है. दरअसल, बीते शनिवार और रविवार को तेज आंधी तूफान और बारिश से किसान की केला फसल खराब हो गई थी. जिससे किसान को लाखों का नुकसान पहुंचा है. किसान ने तनाव में आकर सुसाइड का प्रयास किया. किसान की तबियत बिगड़ गई. परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामलें में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.
केला फसल के लिए किसान ने लिया था कर्ज
पीड़ित किसान सुपडू ने बताया कि "उसने बैंक ग्रुप से कर्ज लेकर केला की फसल लगाई थी. इसके अलावा खेती में अन्य खर्चे के लिए बाजार से भी कुछ लोगों से 5-10 प्रतिशत में कर्ज लिया है. अब फसल बर्बाद हो गई." कर्ज चुकाने का रास्ता बंद हो गया. जिससे मुसीबत और चिंताएं बढ़ गई है. किसान का आरोप है "मेरे खेत में अब तक जिला प्रशासन का सर्वे दल नहीं पहुंचा है. जबकि मेरे खेत में केले के 4 हजार पौधे धराशाई हो गए."
यहां पढ़ें... हुंडी दलाल व करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी ने खुद को मारी गोली, दो कारोबारियों पर लगाया गंभीर आरोप |
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार को घेरा
इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा "मैं किसानों से आग्रह करता हूं आत्महत्या जैसे कदम न उठाएं एवं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि तत्काल किसानों की फसल का सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरण करें. जिससे किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर न हों."