नालंदा: नालंदा में 'जय भीम' नारा नहीं लगाने पर दबंगों ने दो युवक के साथ जमकर पिटाई की. जिसके बाद मरने की अवस्था में दोनों को खेत में फेंककर फरार हो गए. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. पूरी घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के बमपुर गांव की है.
क्या है पूरा मामला?: इस मामले को लेकर जख्मी सोनू कुमार ने बताया कि वह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान गांव के ही आधे दर्जन दबंग लोगों ने घेर लिया और कथित तौर पर नारा लगाने को कहा. जिसके बाद उन लोगों ने हैप्पी होली बोला. बस इसी बात पर सभी लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया.
पुलिस वालों पर दुर्व्यवहार का आरोप: जब पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी गांव वालों से मिली तो आनन फ़ानन में घायलों को परबलपुर प्राथमिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बिहाशरीफ लाया गया. घायल युवक हर्ष कुमार और सोनू कुमार हैं. वहीं इस मामले को लेकर परिवार वालों का कहना है कि घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस द्वारा भी उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया.
"गांव के ही लोगों द्वारा दोनों के साथ मारपीट कर अधमरा कर खेत में फेक दिया गया था. जब सोनू को होश आया तो घर पहुंचा, इसके बाद खोजबीन की गई तो हर्ष बेहोशी की हालत में मिला. जिसे इलाज के लिए परबलपुर ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया गया है."- परिजन
पुलिस का बयान: वहीं, घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि 'घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट चुकी है. इस मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. अनुसंधान के क्रम में दोषी पाए जाने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: नालंदा में दो गुटों में हिंसक झड़प और फायरिंग, 11 लोग घायल, खेल खेल में हुआ विवाद - Fight In Nalanda