ETV Bharat / state

बेटा अवैध हथियार की कर रहा था सफाई, अचानक चली गोली मां के पैर में लगी, आरोपी को किया राउंडअप - अवैध ​हथियार की सफाई

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके में एक युवक घर में अवैध ​हथियार की सफाई कर रहा था. इस दौरान गोली चल गई. यह गोली उसकी मां को लगी. पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है.

bullet fired during cleaning of gun
अचानक चली गोली मां के पैर में लगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 8:44 PM IST

​हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, आरोपी की मां हुई घायल

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के हनुमान तिराहे के पास बीती रात अवैध हथियार की सफाई कर रहे पुत्र के हाथों से गोली चलने का मामला सामने आया है. गन शॉट मां के पैर में लगा है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है. परिजन मामले को छुपाते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से पुलिस को भनक लग गई. पुलिस ने महिला के पर्चा बयान लेकर आरोपी पुत्र को राउंडअप कर लिया है. अवैध हथियार को बरामद कर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को शहर के निहालगंज थाना इलाके में हनुमान तिराहे के पास धनंजय कुमार अवैध हथियार देशी कट्टा की सफाई कर रहा था. कट्टा की सफाई करते समय ​ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. पास में खड़ी 42 वर्षीय मां मोहिनी पत्नी मनमोहन के पैर में गोली घुस गई. आनन-फानन में परिजनों ने रात्रि में ही महिला को जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा दिया. चिकित्सकों ने महिला का उपचार भी शुरू कर दिया, लेकिन परिजन मामले को छुपाते रहे.

पढ़ें: थाना में गोली लगने से कांस्टेबल की मौत, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

महिला के पैर में हुए घाव की ड्रेसिंग करते समय अस्पताल प्रबंधन को गन शॉट दिखाई दिया और मामला संदिग्ध दिखने लगा. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी को दी. सीओ सांखला ने बताया कि महिला के पैर में गोली लगने से घाव हुआ था. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका बेटा धनंजय हथियार की सफाई कर रहा था. अचानक देसी कट्टे का ट्रिगर दब गया और गोली महिला के पैर में लगी. सीओ ने बताया आरोपी पुत्र धनंजय कुमार को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है. अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

​हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, आरोपी की मां हुई घायल

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के हनुमान तिराहे के पास बीती रात अवैध हथियार की सफाई कर रहे पुत्र के हाथों से गोली चलने का मामला सामने आया है. गन शॉट मां के पैर में लगा है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है. परिजन मामले को छुपाते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से पुलिस को भनक लग गई. पुलिस ने महिला के पर्चा बयान लेकर आरोपी पुत्र को राउंडअप कर लिया है. अवैध हथियार को बरामद कर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को शहर के निहालगंज थाना इलाके में हनुमान तिराहे के पास धनंजय कुमार अवैध हथियार देशी कट्टा की सफाई कर रहा था. कट्टा की सफाई करते समय ​ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. पास में खड़ी 42 वर्षीय मां मोहिनी पत्नी मनमोहन के पैर में गोली घुस गई. आनन-फानन में परिजनों ने रात्रि में ही महिला को जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा दिया. चिकित्सकों ने महिला का उपचार भी शुरू कर दिया, लेकिन परिजन मामले को छुपाते रहे.

पढ़ें: थाना में गोली लगने से कांस्टेबल की मौत, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

महिला के पैर में हुए घाव की ड्रेसिंग करते समय अस्पताल प्रबंधन को गन शॉट दिखाई दिया और मामला संदिग्ध दिखने लगा. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी को दी. सीओ सांखला ने बताया कि महिला के पैर में गोली लगने से घाव हुआ था. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका बेटा धनंजय हथियार की सफाई कर रहा था. अचानक देसी कट्टे का ट्रिगर दब गया और गोली महिला के पैर में लगी. सीओ ने बताया आरोपी पुत्र धनंजय कुमार को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है. अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.