बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की 13 वीं वाहिनी की ओर से शुक्रवार को बाड़मेर में मगरा कैंप से रेलवे स्टेशन तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
रैली को 13 वीं वाहिनी के कमांडेट शिव गोपाल शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बीएसएफ के जवानों के साथ-साथ आमजन को भी योग के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. उन्होंने आमजन को जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है. योग करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. साइकिल रैली में बीएसएफ के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया. जागरूकता साइकिल रैली के दौरान बीएसएफ के कर्मचारियों ने जीवन में योग अपनाने का संकल्प लिया.
उल्लेखनीय है कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया गया था. तब से यह एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है. आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. हर कोई इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है. इसी को लेकर सीमा सुरक्षा बल की ओर से भी बाड़मेर में साइकिल रैली निकाल कर आमजन को योग दिवस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.