इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद ही आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हमले की वजह घरेलू विवाद सामने आई है.
रास्ते में रोककर चाकू से हमला
चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति से घरेलू विवाद को लेकर अलग रहती थी. जब पत्नी अपने घर से कुछ दूरी पर किसी काम के लिए निकली तो इसी दौरान उसका पति वहां पर आ गया. पति ने पत्नी को अपने साथ चलने को कहा. पति ने उसे धमकाया कि अब वापस अपने घर चलो नहीं तो ठीक नहीं होगा. जब पत्नी ने साथ में रहने की बात से इंकार किया तो पति विवाद करने लगा. मौके पर किसी आते न देखकर उसने चाकू निकाला और पत्नी पर वार करना शुरू कर दिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी गिरफ्तार
इस हमले में महिला घायल होकर मौके पर ही गिर गई. उसके गिरते ही पति वहां फरार हो गया. इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.