ETV Bharat / state

बहन को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था भाई, ट्रक से कुचलकर दोनों की मौत - ROHTAS ROAD ACCIDENT

रोहतास में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर भाई-बहन की मौत हो गई.

rohtas Road Accident
रोहतास में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 1:33 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में भाई बहन की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कारवाई में जुट गई है. घटना चेनारी इलाके की है.

तेज रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को कुचला: मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

भाई के साथ स्कूल जा रही थी बहन: घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा हसन अपनी बहन को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक खुरमाबाद के रहने वाले इजहार हुसैन के बच्चे थे. मृतक की पहचान राजा हसन (18 साल) और उसकी बहन कनिष जहरा (16 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौत की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची है. ट्रक की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- सुनील कुमार, पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें:

रोहतास में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, दो की स्थिति गंभीर - Rohtas Road Accident

रोहतास में खाद लाने जा रहे 2 किसानों की सड़क हादसे में मौत, बाइक और वैन आमने सामने टकराई - Rohtas Road Accident

रोहतास में बेकाबू कार की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे दोनों - ROHTAS ROAD ACCIDENT

सासाराम: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में भाई बहन की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कारवाई में जुट गई है. घटना चेनारी इलाके की है.

तेज रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को कुचला: मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

भाई के साथ स्कूल जा रही थी बहन: घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा हसन अपनी बहन को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक खुरमाबाद के रहने वाले इजहार हुसैन के बच्चे थे. मृतक की पहचान राजा हसन (18 साल) और उसकी बहन कनिष जहरा (16 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौत की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची है. ट्रक की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- सुनील कुमार, पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें:

रोहतास में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, दो की स्थिति गंभीर - Rohtas Road Accident

रोहतास में खाद लाने जा रहे 2 किसानों की सड़क हादसे में मौत, बाइक और वैन आमने सामने टकराई - Rohtas Road Accident

रोहतास में बेकाबू कार की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे दोनों - ROHTAS ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.