रोहतास: बिहार के रोहतास में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना डेहरी इलाके के ईदगाह मोहल्ला वार्ड 23 की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. हालांकि मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हो सका है.
परीक्षा देने गया था पतिः उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले देवदत्त रिचार्य पेशे से शिक्षक हैं. झांसी की रहने वाली पत्नी के साथ ईदगाह मोहल्ले के एक किराए के मकान में 10 दिन पहले ही रहने आए थे. देवदत बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने शुक्रवार को औरंगाबाद गए थे. परीक्षा देकर घर लौटे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद पड़ा है. जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. उनकी पत्नी अंजली मिश्रा (23) उर्फ बिट्टू का शव पड़ा हुआ था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः मृतका के पति ने आनन-फानन में मुहल्ले के लोगों को सूचना दी. इसके बाद नगर थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मृतका के पति से घटना की जानकारी ले रही है.
बिहार में रहना नहीं था पसंदः जानकारी के अनुसार मृतका को बिहार में रहना पसंद नही था. अंजली मिश्रा को इस बात का डर था कि उसके पति की बीपीएससी की परीक्षा पास कर लेने के बाद उनकी नौकरी यहीं हो जाएगी. जिस कारण अवसाद में आकर उसने यह कदम उठाया.
छानबीन में जुटी पुलिसः इस घटना के बाद पति देवदत्त रिचार्य का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि झांसी की रहने वाली मृतक अंजली की शादी बिगत एक साल पहले यूपी के रहने वाले देवदत्त रिचार्य से अरेंज मैरिज हुई थी. पति रोहतास के तिलौथू के अमलतास निकेतन में शिक्षण कार्य करता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
"आत्महत्या का मामला सामने आया है. मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है." -शिवेन्द्र कुमार नगर थानाध्यक्ष डेहरी
यह भी पढ़ेंः रोहतास में विवाहिता की गला रेतकर निर्मम हत्या, पति पर लगा हत्या का आरोप