ETV Bharat / state

'नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण तैयारी प्रभावित', BPSC 70वीं प्रिलिम्स देने आए अभ्यर्थियों का दर्द - BPSC 70TH EXAM

नालंदा में BPSC 70वीं परीक्षा के अभियर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन विवाद से पढ़ाई प्रभावित होने की बात कही. परीक्षा की डेट नहीं बढ़ने का मलाल रहा.

BPSC 70TH EXAM
70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 2:35 PM IST

नालंदा: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नालंदा के 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14,088 अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां थी. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों को बारकोडिंग स्केनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया. वहीं अभ्यर्थियों कहना है कि नॉर्मलाइजेशन विवाद से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा है.

क्या कहते हैं अभ्यर्थि?: नालंदा में पटना से परीक्षा देने आई अभ्यर्थि प्रियंका ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. उन्हें लगा था कि इन सब के बीच आयोग परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाएगी, जिससे उन्हें तैयारी में और समय मिलेगा. हालांकि आयोग ने तारीख के साथ कोई बदलाव नहीं किया है.

70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (ETV Bharat)

"मुझे लगा था की आयोग परीक्षा की तारीख थोड़ा आगे बढ़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण पढ़ाई पर काफी असर पड़ा था लेकिन अब जैसी भी तैयारी है उसके साथ परीक्षा देनी होगी."- प्रियंका, अभ्यर्थि

निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी: बता दें कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से 2 बजे तक केवल एक पाली में किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तैनात किए गए थे. इसके अलावा 10 जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी और 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.

परीक्षा केंद्र दूर होने से हुई परेशानी: वहीं मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी दिखाई है. परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र भी काफी दूर दिया गया है. जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है, हालांकि व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक है.

नालंदा: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नालंदा के 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14,088 अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां थी. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों को बारकोडिंग स्केनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया. वहीं अभ्यर्थियों कहना है कि नॉर्मलाइजेशन विवाद से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा है.

क्या कहते हैं अभ्यर्थि?: नालंदा में पटना से परीक्षा देने आई अभ्यर्थि प्रियंका ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. उन्हें लगा था कि इन सब के बीच आयोग परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाएगी, जिससे उन्हें तैयारी में और समय मिलेगा. हालांकि आयोग ने तारीख के साथ कोई बदलाव नहीं किया है.

70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (ETV Bharat)

"मुझे लगा था की आयोग परीक्षा की तारीख थोड़ा आगे बढ़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण पढ़ाई पर काफी असर पड़ा था लेकिन अब जैसी भी तैयारी है उसके साथ परीक्षा देनी होगी."- प्रियंका, अभ्यर्थि

निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी: बता दें कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से 2 बजे तक केवल एक पाली में किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तैनात किए गए थे. इसके अलावा 10 जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी और 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.

परीक्षा केंद्र दूर होने से हुई परेशानी: वहीं मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी दिखाई है. परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र भी काफी दूर दिया गया है. जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है, हालांकि व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक है.

"एडमिट कार्ड में केंद्र की जानकारी ठीक तौर पर नहीं होने के कारण कापी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि केंद्र पर व्यवस्था ठीक की गई है. परीक्षा के लिए पूरी तैयारी है."-अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें :

BPSC 70वीं PT परीक्षा : 3 घंटे पहले लॉटरी से तय होगा किस सेट से होगा पेपर, जरूरी निर्देश यहां जान लीजिए - BPSC 70TH EXAM

बीपीएससी 70वीं का फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, BPSC का बयान- 'अभ्यर्थी न दें ध्यान' - BPSC 70TH EXAM

BPSC 70वीं परीक्षा: क्या है नॉर्मलाइजेशन, छात्रों के गुस्से की क्या है वजह - WHAT IS NORMALIZATION

BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल, हिरासत में छात्र नेता दिलीप - LATHI CHARGE IN PATNA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.