ETV Bharat / state

झारखंड चुनाव को लेकर बांका बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी बढ़ी, बौंसी सीमा 24 घंटे के लिए सील

आज झारखंड में आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. इसको लेकर बांका में बौंसी सीमा को 24 घंटे के लिए सील हो गया है.

Jharkhand Election 2024
बांका में बौंसी सीमा सील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

बांका: पड़ोसी राज्य झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मतदान को लेकर अगले 24 घंटे तक अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. बौंसी में चेक पोस्ट पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. साथ ही गाड़ियों की जबरदस्त रूप से चेकिंग की जा रही है. बिहार की गाड़ी अगर झारखण्ड जाती है तो उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए बिहार पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है.

बौंसी सीमा 24 घंटे के लिए सील: मंगलवार को सुबह से ही एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में बौंसी पुलिस ने भलजोर चेक पोस्ट और हरिमोहरा विद्यालय के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. मालूम हो कि दूसरे चरण में झारखंड में चुनाव होना है. झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्र की सीमा बिहार से सटी है. चुनाव को लेकर बॉर्डर के पास पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया सहित अन्य वाहनों की सघन तलाशी के बाद झारखंड की सीमा में प्रवेश होने दिया जा रहा है.

सीमा पर वाहनों की गहन जांच: झारखंड से बिहार की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच-पड़ताल के बाद ही बिहार में प्रवेश करने दिया जा रहा है. पुलिस के द्वारा अवैध सामानों के साथ-साथ झारखंड की ओर से आ रहे अवैध शराब की भी पड़ताल की जा रही है. बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान से गलत सामग्री लाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. बॉडर के पास जांच में बौंसी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल भी मौजूद थे.

"झारखंड चुनाव को लेकर सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. वाहनों की गहन जांच की जा रही है. अगले 24 घंटे तक अंतरराज्यीय सीमा सील रहेगी."- ब्रजेश कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, बौंसी थाना

बांका: पड़ोसी राज्य झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मतदान को लेकर अगले 24 घंटे तक अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. बौंसी में चेक पोस्ट पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. साथ ही गाड़ियों की जबरदस्त रूप से चेकिंग की जा रही है. बिहार की गाड़ी अगर झारखण्ड जाती है तो उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए बिहार पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है.

बौंसी सीमा 24 घंटे के लिए सील: मंगलवार को सुबह से ही एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में बौंसी पुलिस ने भलजोर चेक पोस्ट और हरिमोहरा विद्यालय के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. मालूम हो कि दूसरे चरण में झारखंड में चुनाव होना है. झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्र की सीमा बिहार से सटी है. चुनाव को लेकर बॉर्डर के पास पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया सहित अन्य वाहनों की सघन तलाशी के बाद झारखंड की सीमा में प्रवेश होने दिया जा रहा है.

सीमा पर वाहनों की गहन जांच: झारखंड से बिहार की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच-पड़ताल के बाद ही बिहार में प्रवेश करने दिया जा रहा है. पुलिस के द्वारा अवैध सामानों के साथ-साथ झारखंड की ओर से आ रहे अवैध शराब की भी पड़ताल की जा रही है. बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान से गलत सामग्री लाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. बॉडर के पास जांच में बौंसी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल भी मौजूद थे.

"झारखंड चुनाव को लेकर सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. वाहनों की गहन जांच की जा रही है. अगले 24 घंटे तक अंतरराज्यीय सीमा सील रहेगी."- ब्रजेश कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, बौंसी थाना

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत सोरेन सहित 528 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

'रांची को कराची बनाना चाहते हैं वो', हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.