ETV Bharat / state

मां की दवा लेने निकला था युवक, संदेहास्पद स्थिति में एकमा रेलवे स्टेशन पर मिला शव - DEAD BODY RECOVERED IN CHAPRA

घर से मां की दवा लाने गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में रेलवे स्टेशन पर शव मिला है. वो मां की दवा लेने निकला था.

DEAD BODY RECOVERED IN CHAPRA
छपरा में युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 8:07 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में घर से मां की दवा लेने गए एक युवक की एकमा में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. पुलिस ने एकमा स्टेशन के रेल ट्रैक के पास से शव को बरामद किया है. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मौत की सूचना परिजनों को दी है. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह बताया जा रहा है.

एकमा में युवक की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार रंजीत अपनी मां की दवा लेने के लिए सोमवार की देर शाम ताजपुर बाजार गया था. जब ताजपुर में दवा नहीं मिली तो वह एकमा दवा लेने चला गया. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि रंजीत की एकमा में हत्या कर दी गई है. बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान हुई.

मां की दवा लेने गया था युवक: इस संबंध में मृतका के पिता रत्नेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक रंजीत सोमवार की देर शाम में ताजपुर बाजार गया था. इसी बीच रात में बड़े बेटे विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर दी है. वहीं साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर पहला ट्रैक पर रख दिया है.

"रंजीत घर से सोमवार को मां की दवा लेने निकला था. जिसके बाद बड़े बेटे विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर दी है. शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी गोली अथवा धारदार हथियार से हत्या कर दी है. साक्ष्य मिटाने के उद्वेश्य से शव पर रेलवे ट्रैक पर रख दिया है."-रत्नेश्वर सिंह, मृतक के पिता

शरीर पर मिला गोली का निशान: परिजनों को सूचना मिली की पटरी से हटाकर शव को प्लेटफार्म पर रख दिया गया है. सूचना के बाद आनन-फानन में परिजन एकमा पहुंचे तो देखा कि युवक का शव खून से लथपथ प्लेटफार्म एक के पूर्वी छोर पर रखा हुआ है. वहीं उसके शरीर के बाएं सीने में जख्म का निशान था और दाहिने पंजरा के पास से गहरा खून बहता मिला.

'धारदार हथियार से हुई हत्या' : वहीं पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो 25 नवंबर को अपने चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर गांव आया था. इस विषय में छपरा जीआरपी के इंस्पेक्टर शाहिद अनवर ने बताया कि ''धारदार हथियार से हत्या की गई है. पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल बॉडी भेजी गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.''

पढ़ें-छपरा में युवक की हत्या के बाद तनाव, परिजनों ने आगजनी कर काटा बवाल

छपरा: बिहार के छपरा में घर से मां की दवा लेने गए एक युवक की एकमा में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. पुलिस ने एकमा स्टेशन के रेल ट्रैक के पास से शव को बरामद किया है. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मौत की सूचना परिजनों को दी है. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह बताया जा रहा है.

एकमा में युवक की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार रंजीत अपनी मां की दवा लेने के लिए सोमवार की देर शाम ताजपुर बाजार गया था. जब ताजपुर में दवा नहीं मिली तो वह एकमा दवा लेने चला गया. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि रंजीत की एकमा में हत्या कर दी गई है. बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान हुई.

मां की दवा लेने गया था युवक: इस संबंध में मृतका के पिता रत्नेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक रंजीत सोमवार की देर शाम में ताजपुर बाजार गया था. इसी बीच रात में बड़े बेटे विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर दी है. वहीं साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर पहला ट्रैक पर रख दिया है.

"रंजीत घर से सोमवार को मां की दवा लेने निकला था. जिसके बाद बड़े बेटे विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर दी है. शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी गोली अथवा धारदार हथियार से हत्या कर दी है. साक्ष्य मिटाने के उद्वेश्य से शव पर रेलवे ट्रैक पर रख दिया है."-रत्नेश्वर सिंह, मृतक के पिता

शरीर पर मिला गोली का निशान: परिजनों को सूचना मिली की पटरी से हटाकर शव को प्लेटफार्म पर रख दिया गया है. सूचना के बाद आनन-फानन में परिजन एकमा पहुंचे तो देखा कि युवक का शव खून से लथपथ प्लेटफार्म एक के पूर्वी छोर पर रखा हुआ है. वहीं उसके शरीर के बाएं सीने में जख्म का निशान था और दाहिने पंजरा के पास से गहरा खून बहता मिला.

'धारदार हथियार से हुई हत्या' : वहीं पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो 25 नवंबर को अपने चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर गांव आया था. इस विषय में छपरा जीआरपी के इंस्पेक्टर शाहिद अनवर ने बताया कि ''धारदार हथियार से हत्या की गई है. पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल बॉडी भेजी गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.''

पढ़ें-छपरा में युवक की हत्या के बाद तनाव, परिजनों ने आगजनी कर काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.