ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस के जासूस का शव ओंडरा जंगल से बरामद, अफीम खरीद-बिक्री में हत्या की आशंका - detective of Khunti police died

Body of detective of Khunti police. खूंटी पुलिस के एक जासूस का शव मिला है. ओंडरा के जंगल से लाश बरामद की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

body of detective of Khunti police recovered from Ondra forest
मृतक अर्जुन सिंह की फाइल फोटो और खूंटी थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 1:53 PM IST

खूंटीः पुलिस के स्पाई का शव खूंटी पुलिस ने देर रात ओंडरा के जंगल से बरामद किया है. शव की शिनाख्त अर्जुन सिंह के रूप में की गई है. अर्जुन की हत्या किसी नुकीले हथियार से किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव रविवार देर रात बरामद कर थाना लेकर आई और आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते मृतक के भाई (ईटीवी भारत)

मामले पर मृतक के भाई विष्णु सिंह ने बताया कि रविवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे फोन करते रहे लेकिन फोन रिसीव नहीं करने पर उसे खोजने निकले. काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. रास्ते किनारे उसकी स्कूटी पड़ी हुई थी. सूचना पुलिस को दी गई उसके बाद पुलिस और परिजन उसे ढूंढने लगे. घंटों प्रयासों कर बाद उसका शव जंगल में पड़ा मिला।

खूंटी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओंडरा में एक युवक की हत्या की गई है. सूचना पर खूंटी थाना की पुलिस ओंडरा पहुंची. ओंडरा गांव के आगे सड़क किनारे मृतक का चप्पल मिला, जबकि सड़क से एक किमी अंदर जंगल में पड़े शव को बरामद किया गया. घटनास्थल से पुलिस ने दो अन्य लोगों की चप्पल और एक एटीएम कार्ड (टूटा हुआ) बरामद किया है. रात होने के कारण पुलिस शव को बरामद कर थाना ले आई और आज परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यहा पता चला है कि अर्जुन सिंह खूंटी पुलिस का स्पाई था. फिलहाल खूंटी पुलिस के संपर्क में नहीं था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्टि हो पाएगा कि स्पाई अर्जुन सिंह की हत्या किसने और क्यों की. पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्जुन सिंह अफीम माफियाओं साथ अफीम के अवैध कारोबार से जुड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि अफीम की खरीद बिक्री को लेकर हत्या हुई हो.

ये भी पढ़ेंः

बड़े निजी स्कूल की महिला कर्मी का शव ब्लू पौंड से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in Ranchi

पोखर में मिला तीन बच्चों का शव, जमीन विवाद बनी हत्या की वजह! - Murder in Deoghar

बिहार के छात्र का रांची की जुमार नदी से शव बरामद, दोस्त को बचाने के चक्कर में तेज धार में बह गया था पीयूष - Student Dead Body Recovered

खूंटीः पुलिस के स्पाई का शव खूंटी पुलिस ने देर रात ओंडरा के जंगल से बरामद किया है. शव की शिनाख्त अर्जुन सिंह के रूप में की गई है. अर्जुन की हत्या किसी नुकीले हथियार से किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव रविवार देर रात बरामद कर थाना लेकर आई और आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते मृतक के भाई (ईटीवी भारत)

मामले पर मृतक के भाई विष्णु सिंह ने बताया कि रविवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे फोन करते रहे लेकिन फोन रिसीव नहीं करने पर उसे खोजने निकले. काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. रास्ते किनारे उसकी स्कूटी पड़ी हुई थी. सूचना पुलिस को दी गई उसके बाद पुलिस और परिजन उसे ढूंढने लगे. घंटों प्रयासों कर बाद उसका शव जंगल में पड़ा मिला।

खूंटी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओंडरा में एक युवक की हत्या की गई है. सूचना पर खूंटी थाना की पुलिस ओंडरा पहुंची. ओंडरा गांव के आगे सड़क किनारे मृतक का चप्पल मिला, जबकि सड़क से एक किमी अंदर जंगल में पड़े शव को बरामद किया गया. घटनास्थल से पुलिस ने दो अन्य लोगों की चप्पल और एक एटीएम कार्ड (टूटा हुआ) बरामद किया है. रात होने के कारण पुलिस शव को बरामद कर थाना ले आई और आज परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यहा पता चला है कि अर्जुन सिंह खूंटी पुलिस का स्पाई था. फिलहाल खूंटी पुलिस के संपर्क में नहीं था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्टि हो पाएगा कि स्पाई अर्जुन सिंह की हत्या किसने और क्यों की. पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्जुन सिंह अफीम माफियाओं साथ अफीम के अवैध कारोबार से जुड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि अफीम की खरीद बिक्री को लेकर हत्या हुई हो.

ये भी पढ़ेंः

बड़े निजी स्कूल की महिला कर्मी का शव ब्लू पौंड से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in Ranchi

पोखर में मिला तीन बच्चों का शव, जमीन विवाद बनी हत्या की वजह! - Murder in Deoghar

बिहार के छात्र का रांची की जुमार नदी से शव बरामद, दोस्त को बचाने के चक्कर में तेज धार में बह गया था पीयूष - Student Dead Body Recovered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.