जयपुर. राजधानी में विद्याधर नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में बसंत पंचमी के दिन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दीया कुमारी ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन और सम्मान किया. दीया कुमारी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है. सभी युवाओं को रक्तदान जरुर करना चाहिए.
बजट से सभी खुश हैं : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रक्तदान शिविर में महिला- पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर समाज सेवा वाले काम कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे हैं. दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के बजट को लेकर भी सभी लोग खुश है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम को देखकर सभी लोगों में उत्साह है. यह तो लेखानुदान था, लेकिन हमने संकल्प पत्र के अनुसार अंतरिम बजट में प्रदेश को बहुत कुछ दिया है. जुलाई में मेन बजट आएगा, उसमें भी बहुत कुछ प्रदेश की जनता को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-जयपुर में साहित्य के महाकुंभ का आगाज, रघुराम राजन बोले- नौकरी घटी, कृषि में बढ़ोतरी
दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में 5 साल तक जनता को कुछ भी नहीं मिला. पिछली भाजपा सरकार के टाइम जिन सड़कों के कामों का शिलान्यास किया गया था, उनका कांग्रेस सरकार उद्घाटन भी नहीं कर पाई. कांग्रेस ने ना तो जनता का ध्यान रखा, ना ही कोई विकास किया. इसका जवाब जनता ने कांग्रेस को दे दिया.
राजस्थान को ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिला : दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर जयपुर आए, जिससे जयपुर और राजस्थान को ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिला. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग राजस्थान आएंगे. राजस्थान आने वाले लोगों का एक्सपीरियंस और अच्छा कैसे हो, उस पर फोकस कर रहे हैं. बजट में भी टूरिज्म को बहुत ज्यादा इंपोर्टेंस दी है. आयोजनकर्ता और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है.