पटनाः बिहार की सियासत में सनातनी होने का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव का मौसम आ रहा है तो राजद के लोग भी सनातनी हो गए हैं. नितिन नवीन ने रामचरितमानस विवाद को याद दिलाते हुए कहा कि जब उनके मंत्री भगवान राम को लेकर विवादित बयान दे रहे थे उस समय में मीसा भारती कहां थी?
'चुनावी सनातनी बन रहे हैं राजद नेता' : नितिन नवीन ने कहा कि चुनाव आने के बाद राजद के नेता मंदिर जा रहे हैं पूजा कर रहे हैं. अपने आप को सनातन धर्म के मानने वाले बड़े पुजारी बताने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से उन्होंने राम मंदिर के निर्माण तक का विरोध किया. मंत्री ने कहा कि जब राजद को उद्घाटन के समय आमंत्रण दिया गया ये लोग जाने से मना कर दिए. ऐसे लोगों को जनता ठीक ढंग से पहचान ली है.
"चुनाव का समय है. अपने आप को सनातनी साबित करने में लगे हुए हैं. लेकिन ये लोग किस तरह के लोग हैं. यह जनता से छिपी नहीं है. जनता उनके मंसूबे को भी जानती है. समय आने पर इन्हें जवाब देने का काम करेगी. चुनाव आने के बाद सनातनी हो गए हैं." -नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
'बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं': बीजेपी कोटे के मंत्री नितिन नवीन के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. कहा कि बिहार से अब बीजेपी की धरती खिसक गई है. दो चरण में चुनाव हुए हैं. इसके बाद इन लोगों को अब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो सनातन के मुद्दा पर लोगों को घेरने का काम कर रहे हैं.
'बिहार में BJP की जमीन खिसक गई': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू परिवार शुरू से ही पूजा पाठ करने वाला रहा है. बहुत पहले से राबड़ी देवी छठ पर्व कर रही है. उनके पूरे परिवार के लोग मंदिर जाकर पूजा करने का काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के बयान में कुछ नया नहीं है. भाजपा सिर्फ और सिर्फ धर्म और सनातन के नाम पर राजनीति करना चाहती है. क्योंकि बिहार में उनकी जमीन खिसक गई है.
"भाजपा चाहती है कि धर्म के नाम पर राजनीति करके चुनाव जीत जाएं. दोनों चरण में जो चुनाव हुए हैं. जनता ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट करने का काम किया है. यह कुछ भी बयान दे दे लेकिन अब जनता इन्हें फिर से समर्थन देने का काम नहीं करेगी. यह किसी को कुछ कह दें कोई फायदा नहीं है." - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
यह भी पढ़ेंः