मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा सोशल मीडिया को भी प्रचार प्रसार का एक सशक्त माध्यम बनाने में लगी है. सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित मैटेरियल पोस्ट करने वाले कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया वॉरियर नाम दिया गया है. इन्हीं सोशल मीडिया वॉरियर्स के लिए मोतिहारी के गांधी प्रेक्षागृह में भाजपा ने एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रुप में बिहार भाजपा प्रभारी बिनोद तावड़े और भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह उपस्थित रहे.
सोशल मीडिया की ताकत को बताया: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा प्रभारी बिनोद तावड़े ने सोशल मीडिया के ताकत के बारे में बताया. चुनाव में उसके उपयोग के तरीके को बताया. अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बिनोद तावड़े ने कहा कि "पाकिस्तान अपने भगवान से गुहार लगा रहा है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनाओ. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाओ, ताकि पाकिस्तान को फायदा होगा."
भाजपा आईटी सेल का कार्यक्रमः तावड़े ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने महाराष्ट्र में कहा कि आतंकवादी कसाब जब आया था तो उसके आने के बाद जो पुलिसकर्मी और अधिकारी मारे गए वह कसाब की गोली से नहीं मरे. वह पुलिस के गोली से मरे. उन्होंने सवाल उठाये कि कांग्रेस को कसाब को बचाने में क्या मिल रहा है. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला आईटी सेल ने किया था. कार्यक्रम में आईटी सेल से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पीएम मोदी साधारण व्यक्ति नहीं हैंः पूर्वी चंपारण के निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की राह पर चल पड़ा है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प हमें लेना है, क्योंकि दुनिया में भारत की छवि एक मजबूत राष्ट्र के रूप में हुई है. प्रधानमंत्री ने देश को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर देश के हर तबके का विकास किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, इसलिए लगातार 10 वर्षों से बिना थके देश की सेवा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'वोट के लिए नहीं मोतिहारी के गौरव के लिए कर रहा काम', राधा मोहन सिंह ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास