पटना: बिहार में तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा लगातार चल रही है, ऐसे में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जिसके पास देने के लिए कुछ है ही नहीं, वह सिर्फ दूसरों को नौकरियों का श्रेय सुना-सुना कर अपने मन को संतोष कर रहे हैं. जनता सब जान चुकी है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से डेवलपमेंट हुआ है.
'डेवलपमेंट का ढोंग कर रहे तेजस्वी': इस दौरान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेजस्वी जनविश्वास यात्रा के दौरान मंच से लोगों को नौकरियां देने का श्रेय ले रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है. तेजस्वी डेवलपमेंट का ढोंग कर रहे हैं. पूरा बिहार जानता है कि इनके पूरे परिवार ने क्या डेवलपमेंट किया है.
राजद के कार्यकाल में विकास को लेकर उठाए सवाल: राम कृपाल ने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार में विकास हो गया रहता, तो आज बिहार का परिदृश्य ही कुछ और रहता. ऐसे में आने वाले चुनाव में जनता ऐसे घपले-घोटाले और जमीन के बदले नौकरी देने वालों को सबक सिखाएगी. कहा कि लोकसभा की 40 की 40 सीटों पर एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार में दोगुनी रफ्तार से विकास होगा.
"बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी, आज हर क्षेत्र में नौकरियों की बहार लग रही है. बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में पीएम मोदी की सरकार से युवाओं को रोजगार मिल रहा है. महिलाओं को नारी शक्ति, नारी वंदन, जीविका दिदी को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. ऐसे में जो लोग नौकरियों का श्रेय ले रहे हैं, उनके बहकावे में ना आए."- राम कृपाल यादव, सांसद, बीजेपी
'पीएम मोदी हर देशवासी की चाहत': राम कृपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने जो 10 वर्षों में देश में काम किया है, आज हर देशवासियों की चाहत बन चुके हैं. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री ने जो विकास का मॉडल दिखाया है, कोई और दूसरी सरकार बिहार में नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: 'जनता का विश्वास तो पहले ही खो चुके हैं, ये तो दिखावा है', तेजस्वी की यात्रा पर रामकृपाल का तंज