ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह बोले- कैसरंगज से वह प्रबल दावेदार, 99.9 फीसद तक लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

गोंडा में सांसद बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टिकट विलंब होने के कारण कैसरगंज सीट देश में ही नहीं पूरे दुनिया में चर्चा विषय बना हुआ है. इस सीट से वह प्रबल दावेदार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:02 PM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह.

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट क्षेत्र के अंतर्गत गोनार्द्ध इंस्टीट्यूट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने एक बार फिर कैसरगंज सीट से प्रबल दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि 99.9 फीसदी तक लड़ेंगे.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर सस्पेंस के सवाल पर कहा कि वह प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि अपना प्रत्याशी नहीं उतरा है, इस वजह से बीजेपी ने भी अपना प्रत्याशी का नाम शायद घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन में उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट को लेकर आश्वसत है कि यहां से भाजपा की पक्की जीत है. यहां से एक घंटे पहले भी उम्मीदवार की घोषणा हुई तो भाजपा की जीत होगी. बृजभूषण सिंह ने कहा कि लोगों उन्हें गोंडा से सांसद जानते थे.

जबसे कैसरंगज सीट से टिकट को लेकर विलंब हुआ तब लोगों को पता चला कि बृजभूषण शरण सिंह यहां से सांसद हैं. जिसकी वजह से आज कैसरगंज सीट पूरे देश नहीं पूरे दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अभी तक टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि अभी तक तो टिकट नहीं काटा है. वह चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हमारे कार्यकर्ताओं ने पांच लाख पार का नारा दिया है. टिकट की घोषणा अब तक नही हुई है तो कुछ तो कारण हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत जल्द बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है. वहीं, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका के अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि इनका उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं है. प्रियंका गांधी आज भी कैसरगंज से चुनाव लड़ें तो स्वागत है.

इसे भी पढ़ें-टिकट न मिलने पर बृजभूषण शरण सिंह बोले- यह हमारी चिंता का विषय नहीं, हम भाजपा से बड़े नहीं हैं


सांसद बृजभूषण शरण सिंह.

गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट क्षेत्र के अंतर्गत गोनार्द्ध इंस्टीट्यूट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने एक बार फिर कैसरगंज सीट से प्रबल दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि 99.9 फीसदी तक लड़ेंगे.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर सस्पेंस के सवाल पर कहा कि वह प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि अपना प्रत्याशी नहीं उतरा है, इस वजह से बीजेपी ने भी अपना प्रत्याशी का नाम शायद घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन में उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट को लेकर आश्वसत है कि यहां से भाजपा की पक्की जीत है. यहां से एक घंटे पहले भी उम्मीदवार की घोषणा हुई तो भाजपा की जीत होगी. बृजभूषण सिंह ने कहा कि लोगों उन्हें गोंडा से सांसद जानते थे.

जबसे कैसरंगज सीट से टिकट को लेकर विलंब हुआ तब लोगों को पता चला कि बृजभूषण शरण सिंह यहां से सांसद हैं. जिसकी वजह से आज कैसरगंज सीट पूरे देश नहीं पूरे दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अभी तक टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि अभी तक तो टिकट नहीं काटा है. वह चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हमारे कार्यकर्ताओं ने पांच लाख पार का नारा दिया है. टिकट की घोषणा अब तक नही हुई है तो कुछ तो कारण हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत जल्द बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है. वहीं, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका के अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि इनका उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं है. प्रियंका गांधी आज भी कैसरगंज से चुनाव लड़ें तो स्वागत है.

इसे भी पढ़ें-टिकट न मिलने पर बृजभूषण शरण सिंह बोले- यह हमारी चिंता का विषय नहीं, हम भाजपा से बड़े नहीं हैं


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.