ETV Bharat / state

रामेश्वर शर्मा की विपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले-पाकिस्तानी भी बोलेंगे वंदे मातरम - rameshwar sharma target opposition - RAMESHWAR SHARMA TARGET OPPOSITION

एमपी की राजगढ़ लोकसभा सीट में बीजेपी के दिग्गज नेता हर दिन रैली और सभाएं करने पहुंच रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जनता से मोदी को जिताने अजीब ही अपील की.

RAMESHWAR SHARMA TARGET OPPOSITION
रामेश्वर शर्मा की विपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले-पाकिस्तानी भी बोलेंगे वंदे मातरम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 8:40 PM IST

रामेश्वर शर्मा की विपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी

राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनावी गले की हड्डी बन गई है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. वे लगातार भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध अपने क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए भाजपा की पोल खोल रहे हैं. ऐसे में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगातार भाजपा के दिग्गज नेताओं का आगमन हो रहा है. वे दिग्विजय सिंह पर करारा प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं राजगढ़ पहुंचे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. रामेश्वर शर्मा ने जनता से जीत की अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी को पीएम बना दो, तो पाकिस्तान में वंदे मातरम बुलवा देंगे.

दिग्विजय सिंह पर बरसे रामेश्वर शर्मा

रामेश्वर शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह सहित कई विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दस साल पहले दो बार दिग्विजय सिंह को जिताकर गलती की थी. इस बार इन्हें हराकर सीमा पार इस्लामाबाद (पाकिस्तान) भेज दो. बीजेपी विधायक ने कहा कि राजगढ़ में वोट देने की मनाई है. कोई वोट नहीं देगा. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि हमारे यहां विधायक है, ये लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, जो आपके यहां घूम रहे हैं. इतनी यात्रा करा देना कि गंगाजी भेजा जाए. रामेश्वर शर्मा ने कहा इन बदमाश और लुटेरों को सबक सिखाना है.

यहां पढ़ें...

बालाघाट में बोले पीएम-मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ मोदी, यह नए भारत के निर्माण का चुनाव

एमपी के चुनावी मैदान में क्या रिकार्ड बनाएंगे ये नेता, बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है ये सीट

पाकिस्तानियों से भी बुलवा देंगे वंदे मातरम

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बना दो पाकिस्तानियों से भी वंदे मातरम बुलवा देंगे. यह मेरी गारंटी. अयोध्या में राम मंदिर बनकर और कश्मीर से 370 हटकर इतिहास बदल गया है. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नहीं बख्शा. गौरतलब है की राजगढ़ लोकसभा में लगातार तीसरे दिन भाजपा के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. उनके प्रतिद्वंदी के रूप में दो बार से सांसद भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर चुनावी मैदान में हैं.

रामेश्वर शर्मा की विपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी

राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनावी गले की हड्डी बन गई है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. वे लगातार भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध अपने क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए भाजपा की पोल खोल रहे हैं. ऐसे में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगातार भाजपा के दिग्गज नेताओं का आगमन हो रहा है. वे दिग्विजय सिंह पर करारा प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं राजगढ़ पहुंचे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. रामेश्वर शर्मा ने जनता से जीत की अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी को पीएम बना दो, तो पाकिस्तान में वंदे मातरम बुलवा देंगे.

दिग्विजय सिंह पर बरसे रामेश्वर शर्मा

रामेश्वर शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह सहित कई विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दस साल पहले दो बार दिग्विजय सिंह को जिताकर गलती की थी. इस बार इन्हें हराकर सीमा पार इस्लामाबाद (पाकिस्तान) भेज दो. बीजेपी विधायक ने कहा कि राजगढ़ में वोट देने की मनाई है. कोई वोट नहीं देगा. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि हमारे यहां विधायक है, ये लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, जो आपके यहां घूम रहे हैं. इतनी यात्रा करा देना कि गंगाजी भेजा जाए. रामेश्वर शर्मा ने कहा इन बदमाश और लुटेरों को सबक सिखाना है.

यहां पढ़ें...

बालाघाट में बोले पीएम-मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ मोदी, यह नए भारत के निर्माण का चुनाव

एमपी के चुनावी मैदान में क्या रिकार्ड बनाएंगे ये नेता, बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है ये सीट

पाकिस्तानियों से भी बुलवा देंगे वंदे मातरम

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बना दो पाकिस्तानियों से भी वंदे मातरम बुलवा देंगे. यह मेरी गारंटी. अयोध्या में राम मंदिर बनकर और कश्मीर से 370 हटकर इतिहास बदल गया है. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नहीं बख्शा. गौरतलब है की राजगढ़ लोकसभा में लगातार तीसरे दिन भाजपा के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. उनके प्रतिद्वंदी के रूप में दो बार से सांसद भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर चुनावी मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.