चूरू: राजस्थान में चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक हरलाल सहारण पर जमकर निशाना साधा. सभापति ने कहा कि विधायक के इर्द-गिर्द रहने वाले सलाहकार उन्हें गलत-सलत बातें बताकर गुमराह कर रहे हैं. इससे उनकी छवि खराब हो रही है. सभापति सैनी ने विधायक हरलाल सहारण के लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विधायक बिना जानकारी के तथ्यहीन बातें करते हैं.
पायल सैनी ने हरियाणा के ठेकेदार के साथ सांठगांठ के आरोपों को भी निराधार बताते हुए कहा कि विधायक द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी जारी रही तो उनपर वह मानहानी का मुकदमा भी दर्ज करवाएंगी. साथ ही मास्टर प्लान का प्रस्ताव साधारण सभा की बैठक में रखा था, जिसमें प्रस्ताव पास हुआ है, जिसकी कॉपी आपको दी जा रही है. सभापति पायल सैनी ने कहा कि शहर में रोशनी व सजावट के लिए प्रेस वार्ता से दो दिन पहले ही टेंडर पर साइन कर दिए गए थे. विधायक आमजन को गुमराह कर रहें हैं.
सैनी ने कहा कि 35 वर्षों में चूरू में इतना विकास नहीं हुआ, जितना उनके कार्यकाल में हुआ है. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मौका देगी तो पुन: चुनाव लड़कर विकास के आयाम स्थापित करने में अग्रिम पंक्ति में नजर आउंगी. बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को विधायक हरलाल सहारण ने प्रेस वार्ता कर सभापति पर हरियाणा के सफाई ठेकेदार से सांठगांठ के आरोप लगाते हुए सभापति पर शहर के विकास कार्यों को रोकने के आरोप लगाए थे.
सभापति के बयान पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि शहर के विकास के लिए अगर उनपर सभापति मुकदमा करवाती हैं तो वह तैयार हैं. सभापति के बयान पर विधायक ने कहा कि मेरा सलाहकार तो राजेन्द्र राठौड़ हैं, उनका कौन है?