पटना: बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग का एक आदेश हॉट टॉपिक बना हुआ है. अपर मुख्य सचिव ने 6 बजे सुबह से स्कूल चलाने और गर्मी छुट्टी में स्कूल खोले जाने का आदेश दिया है. इस मामले सत्ता पक्ष बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जमकर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये यह क्रूरता और गुंडागर्दी है. उन्होंने इशारों-इशारों में कह दिया कि लोकसभा चुनाव पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा की ऐसा आदेश किसी भी हालत में शिक्षा विभाग को नहीं देना चाहिए था.
"अब बच्चों के साथ और शिक्षकों के साथ बिल्कुल गलत हो रहा है, यहा अन्याय है. यह क्रूरता और गुंडागर्दी है, यह तुरंत बंद होना चाहिए. हम खुद मुख्यमंत्री से मिलकर बाते करेंगे."-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बीजेपी विधायक
पीएम मोदी और सीएम ने मिलकर किया विकास: वहीं पीएम के बिहार दौरे पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि आरजेडी के लोग ऐसे ही बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार से पीएम का शुरू से लगाव रहा है और इसलिए वह बार-बार बिहार आ रहे हैं. बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ किया है. अभी जो बिहार में विकास दिख रहा है, यह पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ही किया गया है. दोनों में आपसी प्रेम और सौहार्द है. वो एक दूसरे की बात को समझते हैं और बिहार को आगे बढ़ाने का काम मिलकर कर रहे हैं.
जीत का किया दावा: आगे उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की भारी जीत हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि सभी सीटों पर आप लोग चुनाव जीत रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि एकाध सीट पर कहीं ना कहीं दिक्कत हो सकती है लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से पीएम मोदी के साथ है. इस बार भी बिहार में एनडीए को बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है, जनता पूरी तरह से जीत दिलाने में साथ देगी.