शिवहर: आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी दल जुटे हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से गांव चले अभियान चलाया जा रहा है. ताकि जनता का मन टटोला जा सके और उनसे जीत का आशीर्वाद मिले. इसी कड़ी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिले के पुरनहीया थाना क्षेत्र के पुरनहिया मण्डल में बैठक की गई. बसंतपट्टी शक्ति केंद्र के बेदौल बाज बूथ संख्या 24 पर बैठक की गई.
शिवहर में भाजपा की बैठक: गांव चले अभियान के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष सह ग्राम संयोजक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पूर्व विधयाक ठाकुर राणा रत्नाकर प्रवास कर आमलोगों से मिलकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. इस मौके पर बूथ मंत्री ,उपाध्यक्ष, मण्डल महामंत्री मुकेश सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता सहमंडल कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद रहे.
गांव चले अभियान के तहत लोगों से संपर्क: इसी क्रम मे बसंत जगजीवन शक्ति केंद्र के बसंत जगजीवन गांव में बूथ संख्या 18,19 पर बूथ अध्यक्ष कृष्णन्दन सिंह, राजीव कुमार सिंह जो गांव संयोजक के नेतृत्व मे प्रवासी जिला महामंत्री सह गांव चलो अभियान जिला संयोजक विनय कुमार सिंह आम लोगों से मिले. इस दौरान सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थी परिवारों से मुलाकात की गई.
पार्टी के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद: इस दौरान फिर एक बार मोदी सरकार के लिए आशीर्वाद मांगते हुए योजना से वंचित परिवारों से मिलकर लाभ लेने बारे में जानकारी दी गई. भाजपा संस्थापक डॉक्टर काशीनाथ पाण्डेय, पूर्व पंचायत अध्यक्ष चंदेश्वर सिंह से मुलाकात किये. इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष हरिकिशोर साह ,प्रो.नंदकिशोर सिंह,सुजीत कुमार साह, रौशन कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-
JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- 'तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर'
'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?