ETV Bharat / state

महिला मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया देवेगौड़ा के पोते का बचाव, बोलीं-अश्लील वीडियो फैब्रिकेटेड भी संभावित - Vanathi Srinivasan on Congress - VANATHI SRINIVASAN ON CONGRESS

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रज्वल रेवन्ना का महिलाओं के साथ कथित वीडियो सामने आया है. वहीं इस मामले में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन अब प्रज्वल रेवन्ना का बचाव करती नजर आ रही हैं.

VANATHI SRINIVASAN ON CONGRESS
महिला मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया देवेगौड़ा के पोते का बचाव, बोलीं-अश्लील वीडियो फैब्रिकेटेड भी संभावित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 4:28 PM IST

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते व सांसद प्रज्वल रेवन्ना का बचाव किया है. उनका कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. मौजूदा दौर में तकनीकी इतनी ज्यादा हावी हो गई है कि फैब्रिकेटेड वीडियो ऑडियो तैयार किए जा सकते हैं. इसलिए इन वीडियो की बारीकी से जांच जरूरी है.' गौरतलब है कि कर्नाटक में एनडीए के सहयोगी दल व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवंती रेवन्ना के महिलाओं के साथ कथित वीडियो सामने आए हैं. इसके बाद वे विदेश चले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी नजदीकियां सर्वविदित हैं.

महिलाओं ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का लिया प्रण

वनाथी श्रीनिवासन ने दावा किया है कि देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रण ले चुकी हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठाए हैं, वह उल्लेखनीय हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी लाड़ली बहना और अब महिलाओं को लखपति बनाने की योजना तैयार की है. इससे महिलाओं में एक आत्मविश्वास जागृत हुआ है. ग्वालियर में सोमवार को महिला प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने आई राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी ने दावा किया कि इस बार देश में बीजेपी को रिकार्ड मतों से जीत में महिलाओं का विशेष योगदान होगा.'

यहां पढ़ें...

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पोते के खिलाफ यौन शोषण का केस

भाजपा ने बिसराया: MP के चुनाव प्रचार से गायब हैं ये चर्चित चेहरे, क्या है वजह

मोदी सरकार ने किया पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर दलित और ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाते हैं, यह सरासर झूठ है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी खुद पिछड़ा वर्ग से आते हैं. उन्होंने पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया. सरकारी मेडिकल कॉलेज में पिछडे़ वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने का काम भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. वनाथी श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा ओबीसी मंत्री हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और सरकार की छवि को खराब करने वाले हैं. कांग्रेस के मंगलसूत्र वाले बयान की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के मंगलसूत्र की रक्षा की है, उन्हें सशक्त बनाया है. जबकि कांग्रेस के नेता महिलाओं को उपयोग की चीज बताते रहे हैं.

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते व सांसद प्रज्वल रेवन्ना का बचाव किया है. उनका कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. मौजूदा दौर में तकनीकी इतनी ज्यादा हावी हो गई है कि फैब्रिकेटेड वीडियो ऑडियो तैयार किए जा सकते हैं. इसलिए इन वीडियो की बारीकी से जांच जरूरी है.' गौरतलब है कि कर्नाटक में एनडीए के सहयोगी दल व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवंती रेवन्ना के महिलाओं के साथ कथित वीडियो सामने आए हैं. इसके बाद वे विदेश चले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी नजदीकियां सर्वविदित हैं.

महिलाओं ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का लिया प्रण

वनाथी श्रीनिवासन ने दावा किया है कि देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रण ले चुकी हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठाए हैं, वह उल्लेखनीय हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी लाड़ली बहना और अब महिलाओं को लखपति बनाने की योजना तैयार की है. इससे महिलाओं में एक आत्मविश्वास जागृत हुआ है. ग्वालियर में सोमवार को महिला प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने आई राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी ने दावा किया कि इस बार देश में बीजेपी को रिकार्ड मतों से जीत में महिलाओं का विशेष योगदान होगा.'

यहां पढ़ें...

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पोते के खिलाफ यौन शोषण का केस

भाजपा ने बिसराया: MP के चुनाव प्रचार से गायब हैं ये चर्चित चेहरे, क्या है वजह

मोदी सरकार ने किया पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर दलित और ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाते हैं, यह सरासर झूठ है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी खुद पिछड़ा वर्ग से आते हैं. उन्होंने पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया. सरकारी मेडिकल कॉलेज में पिछडे़ वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने का काम भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. वनाथी श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा ओबीसी मंत्री हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और सरकार की छवि को खराब करने वाले हैं. कांग्रेस के मंगलसूत्र वाले बयान की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के मंगलसूत्र की रक्षा की है, उन्हें सशक्त बनाया है. जबकि कांग्रेस के नेता महिलाओं को उपयोग की चीज बताते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.