सीकर. लोकसभा चुनाव रण में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 योद्धा मैदान में उतार दिए हैं. सीकर से बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती चुनाव लड़ेंगे. पार्टी हाई कमान ने उनकी टिकट पर मोहर लगा दी है. भाजपा की पहली सूची में उनके नाम की घोषणा की गई है. शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसी सूची में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के भी 15 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है
शेखावाटी की तीन सीटों में से दो पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें सीकर से दो बार के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को टिकट दिया गया है. वहीं, पर चूरू में वर्तमान सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पार्टी ने खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है.
तीसरे टर्म की तैयारी : सीकर से वर्तमान सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने करीब 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा था. सीकर जिले में गौ संरक्षण और शिक्षा से जुड़े स्वामी सुमेधानंद सरस्वती आज शेखावाटी की राजनीति में जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने सीकर की सीट जीतकर बीजेपी की झोली में डाली. हरियाणा के रोहतक निवासी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने पहली बार 1973 में घर त्याग कर विभिन्न गुरुकुलों में आध्यात्मिक ग्रन्थों का अध्ययन किया. 1996 में उन्होंने सीकर जिला मुख्यालय के पास पिपराली कस्बे में वैदिक आश्रम की स्थापना कर गौ संरक्षण और शिक्षा संस्कार का कार्य शुरू किया.