चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज़ होकर बागी हुए उम्मीदवारों के खिलाफ अब हरियाणा में पार्टियां सख्त एक्शन लेते हुए नज़र आ रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही बागियों पर कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए पार्टी से निकाल दिया है.
बीजेपी का बागियों पर एक्शन : सबसे पहले बात करते हैं बीजेपी की. काफी अरसे से बागियों के खिलाफ बीजेपी ने सख्त एक्शन ले डाला है. आज बीजेपी ने लिस्ट जारी करते हुए 8 बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है. निकाले गए नेताओं में भाजपा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का नाम भी शामिल हैं. रणजीत सिंह चौटाला को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव भी लड़वाया था लेकिन वे हार गए थे. इस बार भी बीजेपी के सर्वे में उनके पक्ष में अच्छी रिपोर्ट नहीं आई थी. उनकी जगह बीजेपी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज को उम्मीदवार बना दिया गया था. इसके बाद रणजीत सिंह चौटाला नाराज हो गए थे और उन्होंने रानियां सीट से निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी थी.वहीं गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत का नाम शामिल हैं. इन सभी को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
कांग्रेस का बागियों पर एक्शन : अब कांग्रेस की बात करते हैं. कांग्रेस ने बीजेपी से पहले ही कार्रवाई करते हुए चित्रा सरवारा समेत 24 बागियों को पार्टी से निकाला है. वहीं आज फिर से कांग्रेस ने लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस के दो और नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया है. आज उचाना कलां से वीरेंद्र गोगड़िया और बाढड़ा से सोमवीर घसोला को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा
ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा
ये भी पढ़ें : हरियाणा में अमित शाह की हुंकार, बादशाहपुर, नांगल चौधरी के बाद इंद्री में रैली