शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस बागी विधायकों पर बड़ा हमला किया था. उन्होंने आरोप लगाए कि सभी बागी 15-15 करोड़ में बिक गए. जिस पर पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने न सिर्फ सीएम सुक्खू पर पलटवार किया है, बल्कि सीएम को 5 करोड़ रुपये के मानहानि का भी नोटिस भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम सुक्खू से विधायकों के बिकने के सबूत मांगे हैं.
भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "सीएम सुक्खू ने बयान दिया है कि सारे विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिक गए हैं, ये बहुत ही हास्यपद है. इसको लेकर आज सीएम सुक्खू को नोटिस भेजा है. मैंने उनके ऊपर मानहानि का दावा किया है. दूसरा जो सीएम कह रहे हैं कि उनके पास सबूत है तो इन सबूतों को जनता के सामने, उन्हें रखना चाहिए. इसी तरह मंच से कुछ भी कह देना, कभी वो कहते हैं भुट्टो को कुट्टो. ऐसी बात व्यक्ति बौखलाहट में करता है".
उन्होंने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि हमीरपुर में जो माइनिंग क्रशर है, वो किसका है. सीएम दुबई गए इन्वेस्टर्स समिट के लिए, लेकिन वहां कोई इंवेस्टर्स समिट हुआ ही नहीं. सरकारी खर्च पर सीएम सुक्खू किसी के निजी फंक्शन में शामिल होने गए थे, उसमें किसका पैसा खर्च हुआ था. इसके अलावा बद्दी में इंडस्ट्रियां हैं, वो एक महीने के अंदर सेल परचेज और रिसेल डबल-डबल दामों पर हो रही हैं, उसकी जो 118 की फाइल है, उसके ऊपर सीएम का ही साइन है. इसका सीएम क्या जवाब देंगे".
सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश के लिए जो मेडिकल डिवाइस पार्क आया. उसके लिए केंद्र ने 100 करोड़ दिया था, उसे वापस क्यों किया जा रहा है और प्रदेश के ऊपर बोझ डालने के लिए उसके ऊपर अतिरिक्त लोन क्यों लिया जा रहा है. इन सारी बातों का जवाब देना होगा".
सुधीर शर्मा ने कहा "सबूत आपके (सीएम) पास नहीं है, सबूत हमारे पास हैं और जल्द ही इसको हम सामने रखेंगे. अदालत में सीएम को पेश होकर इसका जवाब देना होगा. ये शोभा नहीं देता कि एक सीएम को वो कुछ भी कह दे. सीएम के पद तक पहुंच गए हैं, लेकिन आज भी युवा कांग्रेस के प्रधान की तरह बात करते हैं. ये सीएम को शोभा नहीं देता".
ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस