ETV Bharat / state

जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम, बारिश-बर्फबारी को लेकर क्या है संभावना - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल में निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा. पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो
फाइल फोटो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 5:14 PM IST

शिमला: कुल्लू-मनाली समेत उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम बर्फबारी के बाद से बागवानों ने राहत की सांस ली है. बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरा है. कई क्षेत्रों का तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. बीती शाम शाम बर्फबारी के बाद रविवार को प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों के दौरान राज्य केअधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा. कुछ स्थानों पर ये ये सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस रहा है.आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के ताबो में - 8.2 सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे अधिकतम तापमान ऊना में 26.8 रिकॉर्ड हुआ है.

विभिन्न शहरों का तापमान

स्थानन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शिमला 8.516.6
सुंदरनगर 6.8 25.0
भुंतर 4.5 23.6
कल्पा -0.2 12.3
धर्मशाला 10.5 21.4
ऊना 6.8 26.8
नाहन 11.7 21.8
केलंगNA 9.2
पालमपुर6.5 NA
सोलन 5.4 22.5
मनाली 3.1 13.4
कांगड़ा 8.4 25.2
मंडी7.7 22.7
बिलासपुर 9.0 25.8
हमीरपुर8.2 NA
चंबा 9.0 22.8
डल्हौजी 7.4 NA
जुब्बड़हट्टी 9.6 19.6
कुकुमसेरी -5.3 NA
ताबो-8.2 20.8

ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

मौसम विभाग शिमला के अनुसार आने वाले पांच दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान बारिश-बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. 29 नवंबर तक मौसम पूरे प्रदेश में साफ रहेगा. इस दौरान धूप खिली रहेगी. 30 नवंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है और यहां बारिश-बर्फबारी देखने को मिल सकती है, लेकिन निचले क्षेत्रों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 नवम्बर तक भाखडा बांध (बिलासपुर) और बल्ह घाटी (मंडी) में जलाशय क्षेत्रों के आस-पास रात और सुबह के समय घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

चंबा साचपास मार्ग बंद

वहीं, बीती देर शाम कुल्लू-मनाली, चंबा के पागी और मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा स्नोफॉल हुआ है. इससे ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के बाद चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी होने से चंबा-साचपास मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाकों में तापमान में भी गिरावट आ गई है. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों को चेहरे खिल गए हैं. कारोबारियों को अब पर्यटकों की आने की उम्मीद जगी है. वहीं, 23 नवंबर से अगले साल गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया है.

निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से बढ़ी परेशानी

दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में अभी भी मौसम की बेरुखी से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. मानसून के बाद निचले क्षेत्रों में बारिश न के बराबर हुई है. नवंबर महीने में बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई है. इससे परेशानी बढ़ गई है. बारिश न होने से इन क्षेत्रों में किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

ये भी पढ़ें: आज से बंद हुआ लोसर-काजा मार्ग, ठंड से सड़कों पर जम रही बर्फ

शिमला: कुल्लू-मनाली समेत उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम बर्फबारी के बाद से बागवानों ने राहत की सांस ली है. बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरा है. कई क्षेत्रों का तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. बीती शाम शाम बर्फबारी के बाद रविवार को प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों के दौरान राज्य केअधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा. कुछ स्थानों पर ये ये सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस रहा है.आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के ताबो में - 8.2 सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे अधिकतम तापमान ऊना में 26.8 रिकॉर्ड हुआ है.

विभिन्न शहरों का तापमान

स्थानन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शिमला 8.516.6
सुंदरनगर 6.8 25.0
भुंतर 4.5 23.6
कल्पा -0.2 12.3
धर्मशाला 10.5 21.4
ऊना 6.8 26.8
नाहन 11.7 21.8
केलंगNA 9.2
पालमपुर6.5 NA
सोलन 5.4 22.5
मनाली 3.1 13.4
कांगड़ा 8.4 25.2
मंडी7.7 22.7
बिलासपुर 9.0 25.8
हमीरपुर8.2 NA
चंबा 9.0 22.8
डल्हौजी 7.4 NA
जुब्बड़हट्टी 9.6 19.6
कुकुमसेरी -5.3 NA
ताबो-8.2 20.8

ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

मौसम विभाग शिमला के अनुसार आने वाले पांच दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान बारिश-बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. 29 नवंबर तक मौसम पूरे प्रदेश में साफ रहेगा. इस दौरान धूप खिली रहेगी. 30 नवंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है और यहां बारिश-बर्फबारी देखने को मिल सकती है, लेकिन निचले क्षेत्रों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 नवम्बर तक भाखडा बांध (बिलासपुर) और बल्ह घाटी (मंडी) में जलाशय क्षेत्रों के आस-पास रात और सुबह के समय घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

चंबा साचपास मार्ग बंद

वहीं, बीती देर शाम कुल्लू-मनाली, चंबा के पागी और मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा स्नोफॉल हुआ है. इससे ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के बाद चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी होने से चंबा-साचपास मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाकों में तापमान में भी गिरावट आ गई है. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों को चेहरे खिल गए हैं. कारोबारियों को अब पर्यटकों की आने की उम्मीद जगी है. वहीं, 23 नवंबर से अगले साल गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया है.

निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से बढ़ी परेशानी

दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में अभी भी मौसम की बेरुखी से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. मानसून के बाद निचले क्षेत्रों में बारिश न के बराबर हुई है. नवंबर महीने में बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई है. इससे परेशानी बढ़ गई है. बारिश न होने से इन क्षेत्रों में किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

ये भी पढ़ें: आज से बंद हुआ लोसर-काजा मार्ग, ठंड से सड़कों पर जम रही बर्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.