गोपालगंज: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है, वहीं दूसरी ओर गोपालगंज सदर अस्पताल में कई बच्चों ने जन्म लिया. इनमें से एक ऐसा बच्चा भी है जिसका जन्म तब हुआ जब भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही थी.
रामायण के घर रामलला का जन्म: बच्चे के जन्म लेते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं पिता ने नामकरण करते हुए बच्चे का नाम रामलला रखा है. दरअसल गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल में मांझागढ़ प्रखंड के पैठान पट्टी निवासी शशि कांत दुबे की पत्नी मनीषा को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
परिवार में खुशी का माहौल: प्रसव पीड़ा के बाद परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान करीब एक बजे बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे का जन्म होते ही पिता बुआ और उसकी मां के अलावा पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. हर किसी के मन में यह भावना उत्पन्न होने लगी कि भगवान श्री राम मेरे घर पधारे हैं.
'हमारा सौभाग्य है'- बच्चे की बुआ: बच्चे की बुआ माधुरी ने कहा कि मैंने कल ही कहा था कि सोमवार के दिन ही हमारे घर बच्चा पैदा हो क्योंकि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. आज ईश्वर ने हमारी बात सुन ली, आज के दिन हम लोगों को सौभाग्य प्राप्त हुआ.
"घर रामलला ने जन्म लिया है. यह एक यादगार क्षण है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता. रामलला हमारे घर आए हैं. बच्चे के जन्म को लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. हम सब बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान राम से प्रार्थना करते हैं."- माधुरी,बच्चे की बुआ
पिता ने किया नामकरण: वही बच्चे के पिता शशिकांत ने बताया कि जहां पूरा देश रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह मना रहा था, वहीं उसी समय उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जब भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक बच्चे का जन्म कराया.
"हम लोगों के लिए दोहरी खुशी है. एक ओर भगवान रामलला अयोध्या में पधारे हैं और आज हमारे घर बेटे का जन्म हुआ. इसलिए इसका नाम रामलला रखेंगे. इसके दादा का नाम भी रामायण है. इस कारण रामायण के घर रामलला आए हैं."- शशिकांत दुबे, बच्चे के पिता
इसे भी पढ़ें-
यह नजारा अद्भुत है.. राम-सीता की वेशभूषा में बच्चों को देख सभी हुए भाव विभोर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा
रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ी, जानिए किस दिन पहनेंगे किस रंग के वस्त्र