ETV Bharat / state

पंचकूला में बन रहा पक्षियों का घर, 52 फीट होगी 6 मंजिल के पक्षी आश्रय गृह की ऊंचाई, 2500 घोंसले होंगे

Bird House In Panchkula: पंचकूला में पक्षियों का घर बनाया जा रहा है. माता मनसा देवी मंदिर परिसर के पास पक्षियों का अपना घर होगा.

Bird House In Panchkula
Bird House In Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 8:48 AM IST

पंचकूला: माता मनसा देवी मंदिर परिसर के पास अब पक्षियों का भी अपना घर होगा. दरअसल, यहां पंचकूला के पहले पक्षी आश्रय गृह का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी गौधाम में छह मंजिला पक्षी आश्रय बनाया जा रहा है.

पक्षियों की सुरक्षा के लिए फैसला लिया: मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि प्रदूषण और बदलते मौसम से पक्षियों के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट ने पक्षियों को सुरक्षित आवास देने के लिए 52 फुट की ऊंचाई वाले 6 मंजिला पक्षी आश्रय गृह को बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि इस टावर में करीब 650 मजबूत घोंसले बनाए जाएंगे और प्रत्येक घोंसले में 4-5 पक्षी रह सकेंगे. इससे यहां करीब 2500 पक्षियों को आश्रय मिल सकेगा.

7-8 लाख रुपये आएगी लागत: मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस टावर पर मोर की आकृति बनाई जाएगी, ताकि पक्षियों को यह जगह उनके अनुकूल लग सके. इस बहुमंजिला संरचना से पक्षी गर्मी, ठंड, बरसात व धूल से बच सकेंगे. इसके लिए इस्तेमाल में लाइंजाने वाली विशेष सामग्री घोंसलों के अंदर एक समान तापमान बनाए रखने में सहायक होगी.

गुजरात दौरे पर पक्षी आश्रय देख आया विचार: कुलभूषण गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने गुजरात के दौरे के दौरान एक पक्षी आश्रय देखा था. वहीं से उन्हें पंचकूला में भी आश्रय बनाने का ख्याल आया. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों और पक्षियों की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है. बताया कि पक्षियों की सुरक्षा के उद्देश्य से गुजरात के कारीगर करीब 7-8 लाख रुपए की लागत से इस टावर का निर्माण कर रहे हैं.

3 महीने में होगा काम पूरा: ट्रस्ट के अनुसार इस संरचना का निर्माण कार्य लगभग तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. बताया कि पक्षियों के लिए यह एक आदर्श आवास स्थल बन सकेगा.

ये भी पढ़ें- स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेज में भी होगी पेरेंट्स टीचर मीटिंग, अभिभावकों के पास होगी छात्रों की पल-पल की खबर

पंचकूला: माता मनसा देवी मंदिर परिसर के पास अब पक्षियों का भी अपना घर होगा. दरअसल, यहां पंचकूला के पहले पक्षी आश्रय गृह का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी गौधाम में छह मंजिला पक्षी आश्रय बनाया जा रहा है.

पक्षियों की सुरक्षा के लिए फैसला लिया: मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि प्रदूषण और बदलते मौसम से पक्षियों के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट ने पक्षियों को सुरक्षित आवास देने के लिए 52 फुट की ऊंचाई वाले 6 मंजिला पक्षी आश्रय गृह को बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि इस टावर में करीब 650 मजबूत घोंसले बनाए जाएंगे और प्रत्येक घोंसले में 4-5 पक्षी रह सकेंगे. इससे यहां करीब 2500 पक्षियों को आश्रय मिल सकेगा.

7-8 लाख रुपये आएगी लागत: मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस टावर पर मोर की आकृति बनाई जाएगी, ताकि पक्षियों को यह जगह उनके अनुकूल लग सके. इस बहुमंजिला संरचना से पक्षी गर्मी, ठंड, बरसात व धूल से बच सकेंगे. इसके लिए इस्तेमाल में लाइंजाने वाली विशेष सामग्री घोंसलों के अंदर एक समान तापमान बनाए रखने में सहायक होगी.

गुजरात दौरे पर पक्षी आश्रय देख आया विचार: कुलभूषण गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने गुजरात के दौरे के दौरान एक पक्षी आश्रय देखा था. वहीं से उन्हें पंचकूला में भी आश्रय बनाने का ख्याल आया. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों और पक्षियों की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है. बताया कि पक्षियों की सुरक्षा के उद्देश्य से गुजरात के कारीगर करीब 7-8 लाख रुपए की लागत से इस टावर का निर्माण कर रहे हैं.

3 महीने में होगा काम पूरा: ट्रस्ट के अनुसार इस संरचना का निर्माण कार्य लगभग तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. बताया कि पक्षियों के लिए यह एक आदर्श आवास स्थल बन सकेगा.

ये भी पढ़ें- स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेज में भी होगी पेरेंट्स टीचर मीटिंग, अभिभावकों के पास होगी छात्रों की पल-पल की खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.